Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ram Leela Agra: गणेश जी की सवारी संग शुरू होगा रामलीला महोत्सव, पुराने शहर में लौटेगी रौनक

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 09:56 AM (IST)

    Ram Leela Agra रामलीला महोत्सव में 14 सितंबर से शुरू होगा लीला का मंचन। 21 सितंबर को निकलेगी राम बरात। दयालबाग में सज रही जनकपुरी भी लेने लगी रंगत। सज ...और पढ़ें

    Ram Leela Agra: 14 सितंबर से आगरा में उत्तर भारत की प्रमुख राम लीला शुरू होने जा रही है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। रामलीला महोत्सव में सोमवार को गणेश जी की सवारी निकलेगी। इससे पुराने शहर में रौनक लौट आएगी। 14 सितंबर से रामलीला मैदान में मंचन शुरू हो जाएगा। रामलीला मैदान पर मंचन होगा।

    श्री रामलीला महोत्सव समिति के मंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि शाम 6.30 बजे स स्वर्गीय लाला चन्नौमल की बारहदरी से गणेश जी की सवारी निकलेगी। गणेश जी की सवारी स्वर्गीय लाला चन्नौमल की बारहदरी मनकामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर रावतपड़ा, अग्रसेन मार्ग, सुभाष बाजार, दरेसी नंबर एक व दो, छत्ता बाजार, बेलनगंज, पथवारी, धुलियागंज, सेब का बाजार, बिनारी बाजार, कसरेट बाजार, रावतपाड़ा होते हुए स्वर्गीय लाला चन्नौमल की बारहदरी पर समाप्त होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल रावण की दुहाई

    मंगलवार को रावण की दुहाई का नगर भ्रमण होगा। स्वर्गीय लाला चन्नौमल की बारहदरी मनकामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर रावतपड़ा, अग्रसेन मार्ग, सुभाष बाजार, दरेसी नंबर एक व दो, छत्ता बाजार, बेलनगंज, पथवारी, धुलियागंज, सेब का बाजार, बिनारी बाजार, कसरेट बाजार, रावतपाड़ा होते हुए स्वर्गीय लाला चन्नौमल की बारहदरी पर समाप्त होगी।

    जनकपुरी में तैयार किए जा रहे द्वार

    जनकपुरी की तैयारी भी तेज हो गईं हैं। जनकपुरी आयोजन समिति के संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि पांच मुख्य प्रवेश द्वार तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही दयालबाग की कालोनियों में 60 द्वार बनाए जा रहे हैं। जानकी महल की तर्ज पर बन रहे जनक महल का काम भी तेज हो गया है। जनक महल के सामने सड़क से पेड़ों की छंटाई शुरू कर दी है, जिससे जनक महल को सड़क से देखा जा सके। इधर बल्लियाें का ढांचा भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है।