Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: आगरा से कोलकाता, उदयपुर व जयपुर जाने वाले यात्रियों को हाेगी सुविधा, रेलवे शुरू कर रहा ये ट्रेनें

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 05:22 PM (IST)

    Indian Railway रेलवे द्वारा चार फरवरी से ट्रेन संख्या 02315 व 02316 कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन का संचालन कर रहा है। कोलकाता से ट्रेन हर गुरुवार व उदयपुर से हर सोमवार को चलेगी। ट्रेन का ठहराव आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर होगा।

    Hero Image
    यात्रियाें की सुविधा को देखते तो रेलवे शुरू कर रहा है नइ ट्रेनें।

    आगरा, जागरण संवाददाता। त्योहार से पहले रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। आगरा से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। इन ट्रेनों के चलने से कोलकाता, जयपुर, उदयपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे द्वारा चार फरवरी से ट्रेन संख्या 02315 व 02316 कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन का संचालन कर रहा है। कोलकाता से ट्रेन हर गुरुवार व उदयपुर से हर सोमवार को चलेगी। ट्रेन का ठहराव आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर होगा। वहीं, पांच फरवरी से ट्रेन संख्या 09715-09716 गोमती नगर-जयपुर विशेष ट्रेन का चला रहा है। ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जयपुर से ट्रेन हर मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। वहीं गोमती नगर से ट्रेन हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव अछनेरा व मथुरा जंक्शन पर होगा। ट्रेन संख्या 09709 व 09710 उदयपुर-कामख्या एक्सप्रेस का संचालन आठ फरवरी से होगा। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। उदयपुर से हर सोमवार और कामख्या से हर गुरुवार को ट्रेन चलेगी। इसका ठहराव भी अछनेरा व मथुरा जंक्शन पर होगा। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सुविधा होगी।

    चार फरवरी से निरस्त रहेगी मथुरा-अलवर इंटरसिटी

    मथुरा से अलवर चलने वाली ट्रेन संख्या 01091 व 01092 मथुरा-अलवर-मथुरा इंटरसिटी काे रेलवे चार फरवरी से निरस्त कर रहा है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम है। इसको देखते हुए अग्रिम आदेश तक ट्रेन निरस्त रहेगी।