Indian Railway: होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुरू की ये ट्रेनें, कई का समय बढ़ाया
Indian Railway रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन- नांदेड़ - हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का संचालन काे हरी झंडी दे दी है। ट्रेन संख्या 04038 सप्ताह में गुरुवार को 25 मार्च से एक अप्रेल तक चलेगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे ने होली को त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का समय बढ़ाया गया है। 25 मार्च से हजरत निजामुद्दीन-नादेड़ साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू होगा।
रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन- नांदेड़ - हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का संचालन काे हरी झंडी दे दी है। ट्रेन संख्या 04038 सप्ताह में गुरुवार को 25 मार्च से एक अप्रेल तक चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04037 नांदेड़ से हजरत निजामुद्दीन के लिए 27 मार्च से तीन अप्रेल तक शनिवार को चलेगी। दोनों ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर रुकेंगी।
वहीं ट्रेन संख्या 09069 ओखा गुजरात से 15 अप्रेल से हर गुरुवार को संचालित होगी। यह ट्रेन ओखा, द्वारिका, जाम नगर, हापा, राजकोट, सवाई माधोपुर होते हुए दोपहर 03.20 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पर आएगी। यहां से कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09070 वाराणसी से 17 अप्रेल से हर शनिवार को संचालित होगी। यह ट्रेन सुबह 07.25 बजे आगरा फाेर्ट स्टेशन पर आएगी। इसके अलावा रेलवे न ट्रेन संख्या 05045 पूजा स्पेशल ओखा-गोरखपुर को 24 जून तक बढ़ा दिया है। यह ट्रेन हर गुरुवार को आएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 05046 गोरखपुर-ओखा पूजा स्पेशल को 27 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी।
चार स्पेशल ट्रेनों का समय बढ़ाया
होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों को 30 जून तक बढ़ा दिया है। पहले यह ट्रेन 31 मार्च तक और दो अप्रेल तक संचालित होनी थीं। ट्रेन संख्या 02851 सप्ताह में सोमवार व शुक्रवार को चलने वाली विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 28 जून तक संचालित होगी। ट्रेन संख्या 02852 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस बुधवार व रविवार को चलती है। अब ये ट्रेन 30 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दो जुलाई तक चलेगी। ये ट्रेन सप्ताह में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलती है। ट्रेन संख्या 2888 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम दो जुलाई तक चलेगी। ये ट्रेन सप्ताह में हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को चलती है। चार ट्रेनों का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।