Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गो तस्‍करों का दुस्‍साह, सिपाही को रौंद भागे, पुलिस कर रही तलाश

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 12 May 2019 10:36 AM (IST)

    रात भर गाड़ी की तलाश में घूमी पुलिस। एसएसपी ने किया मौके का निरीक्षण।

    गो तस्‍करों का दुस्‍साह, सिपाही को रौंद भागे, पुलिस कर रही तलाश

    आगरा, जेएनएन। यमुना के खादर की ओर से शाहपुर रोड पर आ रही गौ तस्करों की एक मेटाडोर ने उसे रोकने का प्रयास कर रहे सिपाही को रौंद दिया। घटना के बाद गौ तस्कर शेरगढ़ रोड पर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन गाड़ी नहीं मिली। घायल सिपाही को उपचार के लिए मथुरा रेफर किया गया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनाक्रम के तहत शनिवार रविवार की रात करीब 11 बजे शाहपुर रोड की ओर से कोसी की ओर एक गौ तस्करों की मेटाडोर आने की सूचना मिली थी। गौ रक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने जगह जगह पिकेट लगाई थी लेकिन गौ तस्कर पुलिस की दो पैकेटो को तोड़कर कोसी की ओर बढ़ गई। गोपाल बाग पर डायल 100 की गाड़ी खड़ी कर सिपाही अमजद ने मेटाडोर को रोकने के लिए पोजीशन ले ली लेकिन गौ तस्कर सिपाही को सीधी टक्कर मारकर उसे रौंदते हुए शेरगढ़ रोड की ओर निकल गए। सिपाही के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में अफरा- तफरी मच गई। आनन फानन में कोसी, छाता, शेरगढ़ की पुलिस टीमों को बुलाकर गौ तस्करों को घेरने का प्रयास किया। उधर घायल सिपाही अमजद को उपचार के लिए लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मथुरा के नियति अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने रात में ही गाड़ी का पीछा करते हुए गांव फूल गढ़ी और शेरगढ़ तक उसको खोजा लेकिन फूल गढ़ी और शेरगढ़ के बीच में गाड़ी गायब हो गई। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि सिपाही की हालत में सुधार है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं गाड़ी की तलाश भी की जा रही है। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप