UP Police Transfer: पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड की कार्रवाई से मची खलबली; एक साथ 17 थानों में बदले इंचार्ज, इन पर गिरी गाज
Agra Police Commissionerate Transfer List आगरा कमिश्नरेट के 17 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। आगरा के मुख्य हरीपर्वत थाना समेत कई थाना प्रभार ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, आगरा। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने रविवार को कमिश्नरेट के 17 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया। हरीपर्वत समेत कई थाना प्रभारियों को लाइन भेज दिया। वहीं, कई नए उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष बनाया है।
एंटी रोमिया प्रभारी शैली राणा को प्रभारी निरीक्षक रकाबगंज, सुदामा लाल को रकाबगंज से प्रभारी निरीक्षक मनसुखपुरा, शाहगंज से आलोक कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत बनाया है। प्रभारी निरीक्षक मनसुखपुरा गंगा सागर और देवेंद्र कुमार दुब हरीपर्वत को लाइन भेजा गया है।
कमला नगर में बदलाव
किरावली से उपेंद्र श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक सैंया बनाया है। प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह को सैंया से लाइन भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह को कमला नगर से प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा, थानाध्यक्ष कुशलपाल सिंह को जगदीशपुरा से थानाध्यक्ष लोहामंडी बनाया गया है।
पुलिस लाइन भेजे थाना प्रभारी
निरीक्षक क्राइम हरीपर्वत राजीव कुमार को प्रभारी निरीक्षक कागारौल, अमित कुमार मान को कागारौल से प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, पीआरओ पुलिस आयुक्त तरुण धीमान को प्रभारी निरीक्षक जैतपुर, प्रभारी सर्विलांस सेल राकेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद बनाया है। वहीं, चौकी प्रभारी मोहित कुमार को पहली बार थानाध्यक्ष पिनाहट, चौकी प्रभारी टीपी नगर सोविंद्र कुमार काे एसओ कमला नगर बनाया गया है। थानाध्यक्ष पिनाहट नीरज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है।
अभी और बदलाव होंगे
कमिश्नरेट के कई थानाध्यक्षों पर अभी कार्रवाई की तलवार लटकी है। उन्हें जल्द हटाया जा सकता है। पुलिस आयुक्त ने इन थाना प्रभारियों को कार्यप्रणाली में सुधार का एक मौका दिया है। अभी एक सूची और आ सकती है, इसमें देहात के कुछ थाना प्रभारी बदल सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।