Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा की बेटी का गीत PM मोदी को आया पसंद, X पर किया पोस्ट; गाने में छिपा है ये खास संदेश

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:44 PM (IST)

    प्रसारित हो रहे इस चार पंक्ति के गीत को शासन ने जारी किया था जिसे देशभर के गायकों ने सुर दिया। मेरा पहला वोट मेरे देश के लिए... नामक इस गीत को आगरा की नामनेर निवासी गायिका कल्पना ठाकुर ने इतने शानदार तरीके से ताज के साए में सुर दिए कि स्थानीय स्तर से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तक इसे सराहा गया।

    Hero Image
    आगरा की बेटी का गीत प्रधानमंत्री मोदी ने किया पोस्ट

    जागरण संवाददाता, आगरा। 'मेरा पहला वोट, मेरे देश के लिए...' गीत इस समय इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। लोकसभा चुनाव में सहभागिता के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए इस गीत को आगरा की गायिका कल्पना ठाकुर गाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसके बाद यह देखते ही देखते यह शेयर और री-पोस्ट हो रहा है।

    प्रसारित हो रहे इस चार पंक्ति के गीत को शासन ने जारी किया था, जिसे देशभर के गायकों ने सुर दिया। 'मेरा पहला वोट, मेरे देश के लिए...'  नामक इस गीत को आगरा की नामनेर निवासी गायिका कल्पना ठाकुर ने इतने शानदार तरीके से ताज के साए में सुर दिए कि स्थानीय स्तर से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तक इसे सराहा गया।

    अधिकारियों ने अन्य गाने के लिए किया निवेदन

    मंत्रालय स्तर पर पंसद आने पर स्वयं अधिकारियों ने उनकी प्रशंसा की और उनसे अन्य गीत गाने के लिए भी निवेदन किया है। इनके इस वीडियो को डीडी न्यूज के जिला संवाददाता डा. सज्जन सागर ने तैयार करके शिक्षा मंत्रालाय को भेजा था।

    उन्हें कल्पना ठाकुर के सुर और पार्श्व में ताजमहल इतना पसंद आया कि पहले तो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और फिर सूचना प्रसारण मंत्रालय, आल इंडिया रेडियो, डीडी न्यूज ने इसे री-पोस्ट किया। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस गीत को एक्स पर पोस्ट किया, तो अब तक इसे साढ़े सात लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

    प्रमुख बात यह है कि देश के विभिन्न राज्यों से वीडियो आमंत्रित किए गए थे, लेकिन उनमें से सिर्फ आगरा और काशी के गीतों के अंशों मुख्य गीत में शामिल किए गए।

    आल इंडिया रेडियो में लोकगीत प्रस्तोता हैं कल्पना

    इस गीत को गायक चर्चा में आईं कल्पना ठाकुर मूल रूप से जगनेर के सरैंधी गांव की रहने वाली हैं, उनके पिता कैलाश चंद किसान, मां पुष्पादेवी गृहणी हैं। दो बड़ी बहनें और दो छोटे भाई हैं। वह वर्ष 2017 में गायकी में करियर बनाने के लिए आगरा आकर रहने लगी। वर्तमान में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय से एमए संगीत से कर रही हैं। कई शो में प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- सैलानियों की समस्याएं जानने पहुंचे अफसर; अब ताजमहल पर टूरिस्ट को नहीं होगी परेशानी!, वेडिंग मशीन सहित बढ़ेंगी ये सुविधाएं