Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pets Care: मौसम रहा है बदल, डॉग्स और कैट्स को भी लगने लगी ठंड, बाजार में आए गर्म गद्देदार बैड और कंबल

    By Prabhjot KaurEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 08:30 AM (IST)

    Pets Care जानवराें को पालने के शाैकीन रखते हैं उनका इंसानाें जैसा ही ख्याल। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही बाजार में आए बैड कोट और कंबल। ड्राई शैंपू की वैरायटी भी लोगों को लुभा रही। सर्दी में खान−पान में भी बदलाव।

    Hero Image
    Pets Care: सर्दी बढ़ने के साथ डॉग्स और कैट्स के लिए गर्म बेड और कंबल बाजार में आ चुके हैं।

    आगरा, जागरण संवाददाता। मौसम बदल रहा है। तापमान गिर रहा है। जैसे बच्चाें की देखभाल करते हुए स्वेटर बाहर निकल रहे हैंं। वैसे ही जिन घराें में पालतू जानवर हैं, उन्हें सर्दी से बचाने के इंतजाम शुरू हो गए हैं। विशेष तौर पर डॉग्स लवर्स बाजार में निकल पड़े हैं। 'टाइगर' और 'ब्रूनाे' को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर और कोट के साथ गर्म गद्देदार बैड की खरीदारी हो रही है। पेट्स केयर कंपनीज ने भी तमाम प्रॉडक्ट्स बाजार में लांच कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः आगरा में राहत, खुली हवा में आराम से ले सकते हैं सांस, प्रदूषण में गिरावट, देखें क्या है अब एक्यूआइ

    डिजायनर बेड बाजार में

    डॉग्स के लिए लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं है। उनके लिए अलग-अलग तरह के फूड से लेकर बेल्ट और कोट तक खरीदने वाले श्वान प्रेमियों के लिए अब डिजाइनर बेड भी मिल रहे हैं। इन बेड की मांग सर्दियों में बढ़ गई है। इनकी कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है। लोग साइज और फैब्रिक के अनुसार बैड खरीद रहे हैं।

    बाजार में डॉग्स के लिए आए बेड। 

    गर्म और नरम बेड

    सर्दियों में श्वानों और बिल्लियों की उनके मालिक बच्चों की तरह ही देखभाल करते हैं। बदलते मौसम में बच्चों की तरह ये जानवर भी बीमार होते हैं। उन्हें सर्दी से बचाने के लिए लोग गर्म कपड़े भी पहनाते हैं, कंबल, मोटी चादर, चारपाई की व्यवस्था करते हैं। पालतू जानवरों के लिए बाजार में खास तरह के बेड मिल रहे हैं। यह बेड गोलाई में होती हैं, काफी नर्म होते हैं। इनकी उंचाई ज्यादा नहीं होती है। बाजार में यह 1000 से 3000 रुपये तक श्वान के आकार के अनुसार उपलब्ध हैं। इसके अलावा श्वानों और बिल्लियों के लिए खास कोट भी हैं। जो उन्हें सर्दी से बचाते हैं। उनकी कीमत 250 से 1500 रुपये के बीच है। कई श्वान मालिक अपने श्वानों के लिए छीपीटोला से मोटे कंबल भी खरीदते हैं। कई लोग उनके लिए खास गद्दे भी बनवाते हैं।

    ड्राई शैंपू से नहलाएं

    पशु चिकित्सक डा. संजीव नेहरू ने बताया कि सर्दियों में जानवरों को कम से कम नहलाना चाहिए। जब भी नहलाएं गर्म पानी से नहलाएं और धूप में या ड्रायर से सुखा दें। वैसे बाजार में ड्राई शैंपू भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 200 से 500 रुपये के बीच है।

    सर्दियों में बदल जाती है डाइट भी

    सर्दियों में श्वानों को 25 प्रतिशत ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है। सर्दियों में श्वानों को प्रोटीन युक्त भोजन ज्यादा दें। पर्याप्त मात्रा में पानी दें। सर्दी में पीने को गुनगुना पानी दे सकते हैं। सुबह शाम टहलाने जरूर ले जाएं।

    सर्दी में इन बातों का रखें ध्यान

    - श्वान के बाल न काटें।

    - श्वानों के गर्म कपड़ों को बदलते रहें।

    - श्वान या बिल्ली को खुले स्थान पर नहीं बल्कि बंद कमरे में रखें।

    - घर पर ही मांसाहारी डाइट के साथ अंडा, दूध, सोया, मिल्क प्रोटीन दे सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner