AQI Agra: आगरा में राहत, खुली हवा में आराम से ले सकते हैं सांस, प्रदूषण में गिरावट, देखें क्या है अब एक्यूआइ
Agra Air Pollution आगरा में तेज हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट है। शुक्रवार को 79 रहा एक्यूआइ इससे पहले गुरुवार को 155 रहा था एयर क्वालिटी इंडेक्स। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार संजय प्लेस रहा पहले पहले पायदान पर।

आगरा, जागरण संवाददाता। मौसम में आए बदलाव का प्रभाव वायु प्रदूषण पर भी पड़ा है। गुरुवार को ठंडी हवा चलने से शुक्रवार को वायु प्रदूषण में तेजी से कमी आई। अति सूक्ष्म कणों को तेज हवा बहा ले गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 79 रहा। संजय प्लेस ने एक बार फिर से आवास विकास कालोनी को पीछे छोड़ दिया। संजय प्लेस का एक्यूआइ 110 रहा। दूसरे नंबर पर आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन रहा। यहां का एक्यूआइ 103 रहा। वहीं सबसे कम एक्यूआइ रोहता में 58 रहा। हालांकि प्रदूषण कम करने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। डीवीएनएनएल कार्यालय के सामने स्प्रे गन से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, साथ ही आगरा दिल्ली हाइवे पर लगातार टैंकर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।
ये हैं मानक
सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन
संजय प्लेस, 110
मनोहरपुर दयालबाग, 61
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 103
शास्त्रीपुरम, 60
रोहता, 58
शाहजहां गार्डन, 84
मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम
संजय प्लेस
अति सूक्ष्म कण, 61, 105, 263
सूक्ष्म कण, 78, 110, 179
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 21, 39, 90
अमोनिया, 4, 7, 14
ओजोन, 56, 66, 73
मनोहरपुर
अति सूक्ष्म कण, 42, 61, 149
सूक्ष्म कण, 41, 55, 97
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 23, 29, 34
अमोनिया, 12, 14, 16
सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 24, 26
कार्बन मोनो आक्साइड, 14, 17, 24
ओजोन, 1, 26, 46
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी
अति सूक्ष्म कण, 57, 103, 242
सूक्ष्म कण, 47, 84, 150
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड,18, 27, 57
अमोनिया, 7, 8, 8
सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 13, 17
कार्बन मोनो आक्साइड,18, 37, 75
शास्त्रीपुरम
अति सूक्ष्म कण, 34, 56, 108
सूक्ष्म कण, 37, 60, 97
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 25, 42
अमोनिया, 24, 25, 26
सल्फर डाइ-आक्साइड, 22, 33, 52
ओजोन, 1, 14, 22
रोहता
अति सूक्ष्म कण, 16, 58, 167
सूक्ष्म कण, 12, 43, 89
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2
अमोनिया, 2, 2, 2
सल्फर डाइ-आक्साइड, 31, 33, 35
कार्बन मोनो आक्साइड, 32, 57, 100
ओजोन, 1, 23, 41
शाहजहां गार्डन
अति सूक्ष्म कण, 51, 84, 188
सूक्ष्म कण, 51, 74, 114
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 44, 68, 133
अमोनिया, 6, 7, 9
सल्फर डाइ-आक्साइड, 7, 20, 30
कार्बन मोनो आक्साइड, 8, 35, 102
ओजोन, 1, 12, 16
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।