Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PET Exam 2022: 15 और 16 को पीईटी, आगरा में एक लाख 59 हजार से ज्यादा देंगे परीक्षा, यहां पढ़ें टाइम टेबल

    By Jagran NewsEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 01:22 PM (IST)

    PET Exam 2022 आगरा में 83 केंद्रों पर होगी परीक्षा। 159360 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। दोनों दिन चारों पाली में क्रमशः 39840 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

    Hero Image
    पीईटी की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को होगी।

    आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 (पीईटी) 15 और 16 अक्टूबर को होगी। दो पाली में होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 83 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर चारों पाली में 159360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 और 16 अक्टूबर को पीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। दोनों दिन चारों पाली में क्रमशः 39840 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस चारों दोनों दिन चार पाली में 159360 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ेंः Taj Mahal के आसपास के काराेबारियों से बोले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कानून के दायरे रहकर करेंगे मदद

    तगड़ी रहेगी निगरानी

    परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए खासे प्रबंध किए गए हैं। दोनों पाली में 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि 10 को आरक्षित रखा गया है। वहीं 83 स्टेटिट मजिस्ट्रेट परीक्षा पर नजर बनाकर रखेंगे। इनके साथ 24 स्टेटिट मजिस्ट्रेट आरक्षित रहेंगे और गड़बड़ी या दिक्कत की सूचना मिलने पर तुरंत भेजे जाएंगे। इसके साथ प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा और अधिकारी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे।

    यह भी पढ़ेंः Agra News: आगरा में लीजिए कश्मीर के सेब का खूब मजा, शहर में आवक है भरपूर, यहां देंखे आज का भाव