Operation Sindoor: ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पहलगाम हमले के बाद से हाई अलर्ट पर है सिक्योरिटी
Taj Mahal Security High Alert आपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई। भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद सीआईएसएफ हाई अलर्ट पर है। स्मारक के रेड और येलो जोन में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और एएसआई के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। ताजमहल पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Taj Mahal: भारत द्वारा पाकिस्तान में 'आपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से ही हाई अलर्ट पर है। स्थानीय पुलिस व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है। हालांकि, अभी उसे कोई विशेष निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।
भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की। आगरा में आज शाम चार बजे मॉक ड्रिल और रात को ब्लैक आउट होना है। ताजमहल की सुरक्षा इस बीच बढ़ा दी गई है।
हर आने−जाने वाले की गतिविधि पर नजर
स्मारक के रेड जोन (स्मारक परिसर) में सीआईएसएफ और यलो जोन (500 मीटर की परिधि) में पुलिस हर आने-जाने वाले कि गतिविधि पर नजर रख रही है। सीआईएसएफ ने ताजमहल में हर सुरक्षा प्वाइंट पर जवान तैनात किए हैं। वह 24 घन्टे सतत निगरानी कर रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद से ही अधिक सतर्कता बरती जा रही
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वैभव कुमार दुबे ने बताया, पहलगाम हमले के बाद से ताजमहल की सुरक्षा को लेकर हम अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। पुलिस और एएसआई के साथ निरन्तर बैठकें की जा रही हैं। अभी तक कोई विशेष निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम चाक-चौबंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।