Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Open Gym: आगरा में पार्कों में विकसित किए जा रहे ओपन जिम, नगर निगम को बोले लोग, थैंक यू

    By Ajay DubeyEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 09:42 AM (IST)

    Open Gym 11 लाख से आगरा नगर निगम ने एक और पार्क में विकसित किया ​ओपन जिम। अब न्यू शाहगंज कॉलाेनी के लोगाें को मिला ताेहफा। व्यायाम के साथ हास−परिहास का भी चल रहा दौर। पार्क के पीछे एक मिनी जंगल भी विकसित किया जा रहा है।

    Hero Image
    Open Gym: न्यू शाहगंज कॉलोनी के पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन करते मेयर नवीन जैन।

    आगरा, जागरण संवाददाता। पार्कों में सुबह लोग टहलने जाएं और व्यायाम भी करें। इसके लिए नगर निगम द्वारा पार्कों में ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। 11 लाख रुपये की लागत से शाहगंज गौशाला के पीछे न्यू शाहगंज कालोनी स्थित पार्क में ओ​पन जिम बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः आगरा से बाहर निकलते ही टोल भरपूर, नेशनल हाईवे पर सुविधाएं हैं शून्य, होते हैं अक्सर हादसे

    बच्चे और बुजुर्ग साथ कर रहे व्यायाम 

    नगर निगम द्वारा शहर के कई पार्कों में ओपन जिम विकसित किए गए हैं, कई पार्कों में ओपन जिम प्रस्तावित हैं। लोहामंडी क्षेत्र के मालवीय कुंज पार्क में​ विकसित किए गए ओप​न जिम में सुबह और शाम को बड़ी संख्या में लोग व्यायाम करने पहुंच रहे हैं। यहां पार्क के पीछे मिनी जंगल भी विकसित किया गया है जिससे क्षेत्र में हरियाली रहे। इसके साथ ही कमला नगर, आवास विकास कॉलोनी के पार्क में भी नगर निगम द्वारा ओपन जिम बनाए गए हैं। सुबह और शाम को पार्कों में लोगों की भीड़ ​उमड़ने लगी है, बुजुर्गों से लेकर बच्चे ओपन जिम में व्यायाम कर रहे हैं।

    स्वच्छ आगरा स्वस्थ आगरा की मुहिम

    मेयर नवीन जैन का कहना है कि 'स्वच्छ आगरा स्वस्थ आगरा' बनाने की चल रही मुहिम के अंतर्गत शहरवासियों को स्वस्थ्य रखने के लिए कवायदे की जा रही है। इसके लिए शहर के विभिन्न पार्कों को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है। उन्हें विकसित कर समुचित हरियाली की जा रही है और ओपन जिम तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में न्यू शाहगंज स्थित पार्क में लगभग 11 लाख रुपये की लागत से यह ओपन जिम तैयार की गई है। भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने आप को तनाव मुक्त रखने के लिए पार्को में भ्रमण के लिए आते हैं लेकिन अच्छी एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं। इसे देखते हुए ओपन जिम योजना की शुरुआत की। ताकि पार्कों में भ्रमण करने के साथ लोग कसरत कर अपने शरीर को मजबूत बना सकेंगे।