Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP : बड़ी कार्रवाई; देश के 1788 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पर सक्रिय आनलाइन बैटिंग-गेमिंग वेबसाइटऔर एप होंगे बंद

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 03:48 PM (IST)

    Cyber Crime In India Latest News In Hindi आगरा साइबर सेल की आनलाइन बैटिंग-गेमिंग वेबसाइट और एप पर शिकंजे को उठाया कदम। आगरा पुलिस साइबर सेल ने सीजेएम कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र न्यायालय ने जारी किया आदेश। संबंधित मंत्रालयों के माध्यम से सर्विस प्राेवाइडर को बैटिंग-गेमिंग वेबसाइट और एप बंद करने को भेजा दिया जाएगा नोटिस। पहले भी कुछ एप बंद कराए थे।

    Hero Image
    Agra News: आनलाइन बैटिंग-गेमिंग वेबसाइट और एप होंगे बंद

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा साइबर सेल ने आनलाइन बैटिंग-गेमिंग वेबसाइट और एप पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। देश भर के 1788 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को इस तरह की वेबसाइट और एप को बंद करने का नोटिस संबंधित मंत्रालय से भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर सेल द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था। न्यायालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को उक्त वेबसाइट बंद कराने से संबंधित आदेश जारी किया है।

    आगरा में पकड़ा था मामला

    आगरा साइबर सेल ने आनलाइन बैटिंग-गेमिंग और एप और री-स्ट्रीमिंग के माध्यम से लोगों से कई सौ करोड़ रुपये की धोखाधडी का पता इस वर्ष जून में शाहगंज में दर्ज एक मुकदमे की जांच के दौरान चला था। शाहगंज थाने में स्टार इंडिया कंपनी के अधिक़ृत हाट स्टार लाइव कंटेंट, लाइव गेम एक थर्ड पार्टी एप एकबैट व वेब पोर्टल के माध्यम ग्राहकों को चोरी से दिखाए जाते थे।

    ये भी पढ़ेंः 2000 Note: चांदी 15 सौ तो साेने पर ढाई हजार रुपये ज्यादा, सोने-चांदी के बाजार में फिर गुलाबी नोट की चमक

    जांच में पता चला था कि विदेशी सर्वर (चाइना, वियतनाम, फिलीपिंस, रूस) के जरिए पूरा खेल चल रहा है। लाइव री-स्ट्रीमिंग के जरिए अवैध बेटिंग और गेमिंग एप भी संचालित किए जा रहे हैं।

    नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी

    इन वेबसाइट और एप के सर्वर विदेश में थे। यह लोगों को आनलाइन बैटिंग-गेमिंग और एप पर खिलाकर उनसे दांव लगवा रहे थे। साइबर सेल ने यूजर बनकर इन वेबसाइट और एप का हिस्सा बनी। उनके नेटवर्क की तह तक पहुंची। साइबर सेल ने इस तरह की 27 वेबसाइट और नौ एप बंद कराए थे। इसके बाद देश भर में फैले नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी की गई।

    एप को बंद कराने का आदेश 

    डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आनलाइन बैटिंग-गेमिंग वेबसाइट और एप को बंद कराने के लिए सभी सर्विस प्राेवाइडर को इसकी जानकारी देना था। इसके लिए पुलिस की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें देश भर के 1788 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पर सक्रिय इन बेवसाइट और एप को बंद कराने के लिए आदेश पारित किया गया।

    ये भी पढ़ेंः Asian Games 2023 किसान के बेटे अरविंद सिंह ने रोइंग में दिलाई चांदी, खुशी से झूमा परिवार, देश का बढ़ाया मान

    इस आदेश के साथ साइबर सेल ने गृह मंत्रालय, मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रानिक एंड इंफार्मेशन टेक्नोलाजी और दूरसंचार मंत्रालय के माध्यम से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से इस तरह की वेबसाइट बंद कराने काे पत्र लिखा है।

    आगरा साइबर सेल द्वारा अब तक की गई कार्रवाई  

    • छह हजार बैंक खाते व सात हजार बर्चुअल अकाउंट फ्रीज कराए
    • फ्रीज खातों मे चार करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा थी।
    • बंद कराई गई 27 वेबसाइट और नौ एप से एक वर्ष के दौरान 1600 करोड़ रुपये का ट्रांजिक्शन हुआ था।