2000 Note: चांदी 15 सौ तो साेने पर ढाई हजार रुपये ज्यादा, सोने-चांदी के बाजार में फिर गुलाबी नोट की चमक
Agra News घरों में संभाल कर रखे नोट बाहर आ रहे हैं। इसलिए सोने चांदी वाले पुराने बाजारों में दो हजार के नोटों से खरीद करने पर चांदी पर प्रति किलोग्राम 1500 रुपये बाजार मूल्य से अधिक लिए जा रहे हैं। सोने के सिक्के आभूषणों की खरीद पर ढाई हजार रुपये का अंतर है। मई में हुई घाेषणा के लिए अब कुछ दिन ही बचे है।

आगरा, जागरण संवाददाता। दो हजार के नोट 30 सितंबर के बाद याद बन जाएगा। रिजर्व बैंक ने मई में ही यही तारीख निर्धारित की थी। लोग इस नोट से सोना-चांदी खरीद रहे हैं। सराफा बाजार में गुलाबी नोट की चमक अचानक फिर बढ़ गई है।
व्यापारी भी सुनहरा अवसर देख सोने की खरीद पर बाजार मूल्य से ढाई हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की खरीद पर 1500 रुपये प्रति किलोग्राम अधिक भुगतान ले रहे हैं।
पहले की थी घाेषणा, चलन से बाहर हो जाएगा नोट
आरबीआइ ने मई में दो हजार के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। लेकिन स्पष्ट किया था कि 30 सितंबर तक ये नोट बैंक में बदले जा सकेंगे। तब तक ये नोट बाजार में स्वीकार रहेंगे। शुरुआत में बैंकों में लंबी कतारें लगीं। स्थिति ये थी कि एक-एक दिन में एसबीआइ के करेंसी चेस्ट में 150 से अधिक गड्डी पहुंच रही थीं। पिछले एक महीने से ये आंकड़ा दो से तीन गड्डी प्रतिदिन आ गया।
ये भी पढ़ेंः Moto GP Bike Race: दो दिन और Yamuna Expressway से नोएडा का रास्ता बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
जमकर हो रही खरीदारी
बाजारों में भी मई-जून में खूब खरीद हुई थी, लेकिन इसके बाद बाजार थम गए थे। ज्वेलर्स के यहां दो हजार का नोट लेकर पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने लगी है।
ये भी पढ़ेंः Janakpuri Agra: उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बरात में भव्य होगा प्रभु श्रीराम का स्वागत, तोप-ड्रोन होंगे तैनात
महिलाएं अपनी बचत को आभूषणों में बदलना चाहती हैं। इसलिए दो हजार का नोट लेकर आने वाले बढ़े हैं। बीच में बाजार थमा था, लेकिन शुरुआत में भी खूब खरीदारी हुई थी। अनुराग बंसल, फ्रेंचाइजी तनिष्क
जब नोटों के चलन से बाहर की तिथि निर्धारित हुई थी तब बाजार में खरीदार बढ़े थे। इसके बाद बाजार में दो हजार के नोट ज्यादा नजर नहीं आए। कुछ दिनों से फिर खरीदारों की संख्या बढ़ी है। आनंद प्रकाश, डायरेक्टर, आभूषण ज्वेलर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।