Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ माह से सिटी स्टेशन पर नहीं रुकी कोई ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2021 05:05 AM (IST)

    पैसेंजर ट्रेनें न चलना है कारण स्टेशन का किया जा रहा जीर्णोद्धार

    Hero Image
    नौ माह से सिटी स्टेशन पर नहीं रुकी कोई ट्रेन

    आगरा, जागरण संवाददाता । यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सिटी स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मगर, स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही नहीं है। इसकी वजह कोरोना संक्रमण काल में पैसेंजर ट्रेनों का न चलना है।

    रेलवे ने लाकडाउन में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। अनलाक में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अभी तक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। इस कारण सिटी स्टेशन पर नौ माह से किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है। पहले यहां से चार पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं। अलीगढ़, इटावा और बरेली तक चलने वाली इन पैसेंजर ट्रेनों में अधिकांश दैनिक यात्री ही सफर करते थे, इस कारण स्टेशन पर भीड़ रहती थी। मगर, अब पैसेंजर ट्रेनें न चलने के कारण सन्नाटा रहता है। स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी ही दिखाई देते हैं। वहीं, स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसके अलावा यात्री विश्राम गृह की मरम्मत का काम भी चल रहा है। और भी जनसुविधा से संबंधित कामों को प्रमुखता से कराया जा रहा है। फोर्ट स्टेशन पर लगाई जा रही लिफ्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे आगरा रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ा रहा है। राजा मंडी के बाद अब फोर्ट स्टेशन पर दो और लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है। फोर्ट स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी और दो लिफ्ट पहले से लगी हैं। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर लिफ्ट नहीं थीं। अब इन पर भी लिफ्ट लगाई जा रही हैं। यह सब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।