Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DBRAU: फीस नहीं तो परीक्षा नहीं, विश्वविद्यालय की चेतावनी से 15 हजार बीएड छात्र परेशान

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 07:04 PM (IST)

    Dr Bhim Rao Ambedkar University बीएड की परीक्षा शुरू होने में बस कुछ समय बाकी है लेकिन कालेजों ने अभी तक 15 हजार से अधिक छात्रों की फीस जमा नहीं कराई ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dr Bhim Rao Ambedkar University: आगरा में बीएड की परीक्षा से वंचित रह सकते हैं 15 हजार छात्र।

    आगरा, प्रभजौत कौर। Dr Bhimrao Ambedkar University में बीएड परीक्षा में भी फीस का फेर फंस गया है। कालेज विश्वविद्यालय के निर्देशों को गंभीरता से ले ही नहीं रहे हैं। तमाम चेतावनियों के बाद भी कालेजों ने अंतिम तिथि तक फीस जमा नहीं कराई है। अब विश्वविद्यालय ने सख्त रुख अपना लिया है। जिन छात्रों की फीस जमा नहीं होगी, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bed Exam में 48 हजार से अधिक छात्र शामिल होने हैं

    बीएड(दो वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 48 हजार से अधिक छात्र शामिल होने हैं। बीएड की परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होनी थी, लेकिन कालेजों ने नोडल सेंटर बनने से इंकार कर दिया जिस वजह से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। हालांकि विश्वविद्यालय स्तर से प्रवेश पत्र भी तैयार नहीं हुए थे।अब 23 सितंबर से परीक्षा कराने का फैसला लिया है। परीक्षा कार्यक्रम के साथ ही नोडल केंद्रों की सूची भी अपलोड कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें... Lucknow: डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 हजार मुचलके पर रिहा, क्यों जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट?

    Bed Exam 15 हजार छात्रों की फीस जमा नहीं हुई

    शनिवार तक 15 हजार छात्रों की फीस जमा नहीं हुई थी। इस पर विश्वविद्यालय ने 18 और बाद में 19 सितंबर तक फीस जमा करने के निर्देश दिए। रविवार देर शाम तक कालेजों ने 41 हजार छात्रों के एमआइएस जेनरेट कर लिए थे।

    सोमवार तक भी कालेजों ने फीस जमा नहीं कराई थी। इस पर कुलसचिव डा. विनोद कुमार का कहना है कि सोमवार देर रात तक का समय दिया गया था। इसके बाद भी दो फीस जमा नहीं कराएगा, उस कालेज के छात्रों को किसी भी स्थिति में परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। छात्रों के परीक्षा से वंचित रहने पर पूरी जिम्मेदारी कालेजों की होगी। एेसे कालेजों पर विश्वविद्यालय सख्त कार्रवाई भी करेगा। 

    ये भी पढ़ें... एटा के मंच पर सामने आई चाचा-भतीजे के बीच की लड़ाई, शिवपाल सिंह बोले- नेताजी के अपमान का दंश भोग रहे अखिलेश