Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Route Divert: दो दिन भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री, कई रास्ते ट्रैफिक पुलिस ने किए डायवर्ट; देखें बदली व्यवस्था

    Agra Traffic Route Diversion आगरा में आंबेडकर जयंती और भीमनगरी के कारण भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शहर में कई मार्गों पर यातायात परिवर्तित किया गया है खासकर सिकंदरा क्षेत्र में। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। 14 अप्रैल को भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं खुलेगी और 15 से 17 अप्रैल तक यह देर रात से खुलेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:55 AM (IST)
    Hero Image
    Agra Route Diversion: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आंबेडकर जयंती और भीमनगरी को लेकर शहर में दो दिन भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं खुलेगी। इसके साथ ही कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। यातायात व्यवस्था में सबसे ज्यादा बदला सिकंदरा क्षेत्र में किया गया है। हालांकि नेशनल हाईवे पर यातायात में बदलाव नहीं किया गया है। कार्यक्रम को लेकर विशेष सुरक्षा बरती जाएगी। हाईटेक ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में रात 11 बजे से भारी वाहनों के लिए खुलने वाली नो एंट्री 14 अप्रैल को नहीं खुलेगी। 15 से 17 अप्रैल को नो एंटी रात 11 बजे की जगह रात दो बजे से खुलेगी। फिरोजाबाद से ग्वालियर व जयपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जा सकेंगे।

    फतेहाबाद और शमसाबाद से आने वाले भारी वाहन शहर में नहीं इनर रिंग रोड से गुजारे जाएंगे। 14 अप्रैल को बिजलीघर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन मदीना होटल की तरफ नहीं जाएगा। वाहन फोर्ट स्टेशन के सामने से होते हुए यमुना किनारे होते हुए गुजारे जाएंगे। शोभायात्रा के समय ढाकरान चौराहे, सदर भट्टी व कलक्ट्रेट से सदर भट्टी की तरह यातायात बंद रहेगा।

    हरीपर्वत चौराहे और सेंट जोन चौराहे से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहे पर रोका जाएगा। मधुनगर, माल रोड, कैंट स्टेशन से आने वाले वाहनों को क्लब चौराहे पर रोका जाएगा। शाहगंज व पचकुईयां की ओर से आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहे पर रोका जाएगा।

    यहां तीन दिन डायवर्ट रहेगा रूट

    • नगला पदमा ग्वालियर रोड पर डा. भीमराव आंबेडकर महोत्सव होने के कारण 14 से 16 अप्रैल तक प्रत्येक दिन दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा।
    • धौलपुर से आने वाले वाहन रोहता नजर चौराहे से तोरा चौकी होते हुए इनर रिंग रोड से फिरोजाबाद-अलीगढ़ की ओर जाएंगे।
    • मथुरा की तरफ जाने वाले वाले दक्षिणी बाईपास होते हुए जाएंगे।
    • क्लब चौराहे से ग्वालियर की ओर जाने वाले भारी वाहन दिगनेर रोहता रोड होते हुए जाएंगे।
    • आवास विकास में भीमनगरी का आयोजन होने के कारण 15 से 17 अप्रैल तक दोपहर दो बजे से रात कार्यक्रम समाप्त होने के लिए रूट डायवर्ट रहेगा।
    • लोहामंडी से बोदला जाने वाले वाले वाहन कोठी मीना बाजार होते हुए जाएंगे।
    • गुरुद्वारा से भावना टावर की तरफ आने वाले वाहन खंदारी, आरबीएस होते हुए जाएंगे।
    • सिकंदरा से बोदला की तरफ आने वाले वाहन रुनकता से बिचपुरी, वायु विहार होते हुए जाएंगे।
    • कारगिल पेट्रोल पंप से करकुंज की तरफ जाने वाले सभी वाहन सिकंदरा होकर जाएंगे।
    • भावन टावर से आवास विकास, करकुंज, बोदला, लोहामंडी रोड पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

    भीमनगरी में पार्किंग की ये रहेगी व्यवस्था

    वीवीआईपी वाहन सेक्टर 11 में कार्यक्रम स्थल के पास खड़े होंगे। बैनारा फैक्ट्री पार्किंग में बोदला व लोहामंडी की तरह से आने वाले वाहन खड़े होंगे। इसके अलावा सेंटल पार्क पार्किंग में ईंट मंडी से सेक्टर चार चौकी रोड की ओर के वाहन खड़े होंगे। पारस पल्स पार्किंग रिजर्व रहेगी।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: भीमनगरी का उद्घाटन सीएम के हाथों से, मंच से PDA की धार कुंद करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: आंधी-बारिश ने बरपाया किसानों पर कहर, तराई में वर्षा तो अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम; देखिए अपडेट

    रामलीला ग्राउंड से संचालित होंगी बसें

    14 अप्रैल को ईदगाह बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसें एमजी रोड पर नहीं आएंगी। बसें यमुना किनारे से गुजरेंगीं। वहीं बिजली घर से संचालित होने वाली बसें 14 अप्रैल को सुबह आठ बजे से 15 अप्रैल को रात 11 बजे तक रामलीला ग्राउंड में खड़ी होंगे और यहीं से यमुना किनारे होते हुए संचालित होंगी।