Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के होडल स्टेशन के पास पलटने से बची निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस, दो सस्‍पेंड; विभागीय जांच के आदेश

    आगरा के पास कोटा से निज़ामुद्दीन जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बची। कंट्रोलर की लापरवाही के कारण ट्रेन लूप लाइन में चली गई जहाँ मरम्मत कार्य चल रहा था। लोको पायलट ने लाल झंडी देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए। पीछे से आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस को रोका गया। कंट्रोलर और स्टेशन प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    पलटने से बची निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। कोटा से निजामुद्दीन जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह कंट्रोलर की लापरवाही से होडल स्टेशन के पास पलटने से बच गई। ट्रेन में यात्री को हार्ट अटैक का संदेश आने के बाद कंट्रोलर ने लूप लाइन के लिए सिग्नल ग्रीन कर दिया। ट्रेन लूप लाइन में 200 मीटर तक पहुंच गई। लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते लगी लाल झंडी देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का पिछला हिस्सा मेन लाइन पर था और पीछे से श्रीधाम एक्सप्रेस आ रही थी। आनन-फानन में पीछे आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों को रोका गया। इसके बाद जन शताब्दी को बैक करवाकर रवाना किया गया। कंट्रोलर और होडल के उप स्टेशन प्रबंधक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

    नई दिल्ली-आगरा रेल खंड स्थित होडल रेलवे स्टेशन की लूप लाइन में मंगलवार सुबह 10.45 से दोपहर 12.45 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। लूप लाइन में पटरी बदले जाने का काम चल रहा था। मथुरा रेलवे स्टेशन से सुबह 10.20 बजे कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस के रवाना होने के कुछ देर बाद ट्रेन के टीटीई ने कंट्रोल रूम में मैसेज दिया कि यात्री निरंजन सिंह को हार्ट अटैक आया है। तत्काल चिकित्सा सुविधा की जरूरत है। इस समय ट्रेन होडल स्टेशन के पास थी, लेकिन ट्रेन का स्टापेज नहीं है।

    डीआरएम कार्यालय आगरा स्थित कंट्रोल रूम से कंट्रोलर उपेंद्र यादव ने ट्रेन को लूप लाइन में भिजवाने के लिए सिग्नल ग्रीन कर दिया। ग्रीन सिग्नल देख जनशताब्दी एक्सप्रेस लूप लाइन पर मुड़ गई। इंजन और तीन कोच ही लूप लाइन पर पहुंचे थे, तभी लोको पायलट की नजर सामने लगी लाल झंडी पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया। उस समय स्पीड 30 किमी प्रति घंटा ही थी। तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई। ट्रेन के बाकी कोच मैन लाइन पर थे और श्रीधाम एक्सप्रेस पीछे से आ रही थी। इसका पता चलते ही कंट्रोलरूम में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सिग्नल डाउन किए गए। इससे आधा दर्जन ट्रेनों के पहिए थम गए।

    होडल स्टेशन के अधिकारी और आरपीएफ पहुंच गई। जनशताब्दी एक्सप्रेस को बैक कर मुख्य ट्रैक पर लाने के बाद निजामुद्दीन के लिए रवाना किया गया। घटना के समय होडल पर उप स्टेशन प्रबंधक सतबीर सिंह ड्यूटी पर थे। आधा घंटे बाद रेल यातायात सुचारू हो सका। अगले स्टेशन वल्लभगढ़ पर ट्रेन को रोककर यात्री निरंजन सिंह को अस्पताल भेजा गया। जनसंपर्क अधिकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया डीआरएम ने कंट्रोलर और उप स्टेशन प्रबंधक होडल को निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- भादो में खूब बरस रहे बादल, सड़कों पर हुआ जलभराव; आम लोगों का जीना बेहाल