New Toll Tax Rates: नेशनल हाईवे पर कर रहे हैं सफर तो दें ध्यान, आज आधी रात से महंगा हो जाएगा टोल टैक्स, देखें नई दरें
New Toll Rates नए वित्तीय वर्ष से नई दर होगी प्रभावी कौरई टोल प्लाजा में नहीं बढ़ेगा टैक्स। ग्वालियर रोड पर जाजऊ टोल प्लाजा मथुरा रोड पर फरह और फिरोजाबाद हाईवे पर टूंडला टोल टैक्स पर बढ़ी हुई दर आज रात 12 बजे के बाद से हो जाएंगी लागू।

आगरा, जागरण संवाददाता। अभी तक तो रोजाना पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ही झटका दे रहे थे। नए वित्तीय वर्ष से नेशनल हाईवे पर सफर करना भी महंगा होने जा रहा है। एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में करीब 10 फीसद तक वृद्धि की जा रही है। जो 31 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजे के बाद से प्रभावी हो जाएंगी। आगरा-मथुरा, आगरा-फिरोजाबाद और आगरा ग्वालियर हाईवे पर आज देर रात से ही सफर महंगा हो जाएगा। टोल प्लाजाओं पर नई दरें लागू करने की तैयारी हो गई है।
आगरा ग्वालियर हाईवे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा एक अप्रैल को जाजऊ, ग्वालियर रोड के टोल प्लाजा की दर में बढ़ोतरी करने जा रहा है। यह बढ़ोतरी दस प्रतिशत की होगी। वहीं फतेहपुरसीकरी-जयपुर हाईवे स्थित कौरई टोल प्लाजा की दर में कोई बदलाव नहीं होगा। इस टोल टैक्स की दर में एक सितंबर को बदलाव होगा।
आगरा ग्वालियर हाईवे: जाजऊ टोल
- कार, जीप, वैन, लाइट मोटर व्हीकल : सिंगल 90 रुपये, चौबीस घंटे में वापसी पर 135 रुपये। एक माह में 50 सिंगल यात्रा 2965 रुपये, जिले में रजिस्टर्ड व्यावसायिक वाहन 45 रुपये।
- हल्का व्यावसायिक वाहन, मिनी बस : सिंगल यात्रा 300 रुपये, चौबीस घंटे में वापसी 215, एक माह में 50 सिंगल यात्रा 4790 रुपये, जिले में रजिस्टर्ड व्यावसायिक वाहन 70 रुपये।
- बस और ट्रक डबल एक्सल : सिंगल यात्रा 330 रुपये, चौबीस घंटे में वापसी 450 रुपये, एक माह में 50 सिंगल यात्रा 10035 रुपये, जिले में रजिस्टर्ड व्यावसायिक वाहन 150 रुपये।
- चार से छह एक्सल के वाहन : सिंगल यात्रा 470 रुपये, चौबीस घंटे में वापसी 710 रुपये, एक माह में 50 सिंगल यात्रा 15735 रुपये, जिले में रजिस्टर्ड व्यावसायिक वाहन 235 रुपये।
सात से अधिक एक्सल के वाहन : सिंगल यात्रा 575 रुपये, चौबीस घंटे में वापसी 860 रुपये, एक माह में 50 सिंगल यात्रा 19155 रुपये, जिले में रजिस्टर्ड व्यावसायिक वाहन 285 रुपये।
आगरा मथुरा हाईवे: फरह टोल प्लाजा
एक अप्रैल से सभी कार जीप चालकों को एक तरफ से 120 एवं दोनों तरफ से 185 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार मिनी बस आदि हल्के वाहन को एक तरफ से 195 एवं दोनों तरफ से 295 रुपये। बस ट्रक/2एक्सल वाहनों को एक तरफ से 415 एवं दोनों तरफ से 620 रुपये। 3 से 6 एक्सल वाहनों को एक तरफ से 650 एवं दोनों तरफ से 975 रुपये और इसी प्रकार 7 या उससे अधिक एक्सेल वाहनों को एक तरफ से 790 एवं दोनों तरफ से मिलाकर 1185 रुपए देने होंगे।
आगरा फिरोजाबाद हाईवे: टूंडला टोल
वाहन पहले अब डबल साइड
कार - 90 100 135-150
ट्रक-बस- 305 335 460- 505
हल्के कामर्शियल 145 160 220 -240
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।