Move to Jagran APP

सनक में सैलून कर्मी की हत्या: नहीं पची तो चाय पीकर सुना दी मर्डर की कहानी, मरियम टॉम्ब में मिली आगरा पुलिस को लाश

Agra Crime News In Hindi Today मामूली विवाद में एक युवक की हत्या करने के बाद आरोपी ने ये बात एक चाय वाले को बता दी। मामला आगरा पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मृतक को मरियम टॉम्ब के खंडहर में ले जाते हुए आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

By avinash jaiswal Edited By: Abhishek Saxena Sun, 26 May 2024 07:37 AM (IST)
सनक में सैलून कर्मी की हत्या: नहीं पची तो चाय पीकर सुना दी मर्डर की कहानी, मरियम टॉम्ब में मिली आगरा पुलिस को लाश
Agra News: सनक में की सैलून कर्मी की हत्या,नहीं पची तो चाय पीकर सुना दी कहानी

जागरण संवाददाता, आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद सनक में बेलदार ने सैलून कर्मचारी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो घटना को पचा नहीं पाया। एक चाय वाले से चाय पीकर पूरी घटना की जानकारी दे दी। 

संभल के बहजोई का रहने वाला उस्मान बीते दो वर्ष से कैलाश मंदिर रोड पर सैफ अली के सैलून पर काम करता था। 21 मई से उस्मान लापता था। सैलून संचालक सैफ ने थाना सिकंदरा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस को दी हत्या की जानकारी

प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज पुलिस उस्मान की तलाश कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार शाम पुलिस को चाय की दुकान चलाने वाले क्षेत्रीय मुखबिर से जानकारी मिली। उसने बताया कि चाय की दुकान में चाय पीने आए सब्जी मंडी के बेलदार जटोई, हाथरस के रहने वाले अनिल कुमार कठेरे ने उसे मरियम टॉम्ब के खंडहर में एक युवक की हत्या करने की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: आगरा में सूरज ने फिर दिखाए तेवर, 29 तक लू का अलर्ट जारी, ताजमहल में गर्मी से पर्यटकों की तबीयत खराब

पुलिस टीम के साथ वो खुद मौके पर गए। खंडहर में शव मिल गया। शिनाख्त उस्मान के रूप में हो गई। आरोपित की तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया। घटना स्थल के सामने की दो दुकानों के सीसीटीवी में आरोपित मृतक को खंडहर में ले जाता दिख गया। इसके बाद मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ाते हुए आरोपित को जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः Agra: अश्लील वीडियो बनाकर बेटे ने ब्लैकमेल कर दोस्तों संग किया दुष्कर्म, मां ने मोहल्ले में दिखा दी Video और अब 20 हजार...

मामूली बहस में की हत्या

प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपित ने बयान दिया है कि वो कैलाश फुट ओवर ब्रिज पर सोता था। 21 मई को उस्मान चाय पीने जाने के लिए वहां से निकल रहा था। पैर लगने पर उस्मान ने उसे गालियां दी और लात घूंसों से पिटाई कर दी।

गुस्से में आकर वो नीचे खोखे पर चाय पी रहे उस्मान के पास गया। माफी मांगी और दोस्ती कर ली। कुछ देर बाद खाने-पीने का लालच देकर उसे खंडहर में ले गया। गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।