Bharat Bandh: जीएसटी के खिलाफ बंद है आगरा का मोतीगंज बाजार, आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित
Bharat Bandh आटा मैदा दाल जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने से सीधे तौर पर आम आदमी और गरीब प्रभावित होंगे। व्यापारियाें का कहना है कि ये लक्जीरियरस आइटम नहीं बल्कि मूलभूत जरूरतें हैं। जो रोजाना कमा और खा रहा है उस पर इतना भार देना उचित नहीं है।

आगरा, जागरण संवाददाता। नान-ब्रांडेड उत्पादों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर शनिवार को थोक खाद्यान्न बाजार मोतीगंज और फिराेजाबाद रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी बंद रहीं। यहां एक भी दुकानें नहीं खुलीं। नान-ब्रांडेड उत्पादों पर लगाई गई जीएसटी को वापस लेने की मांग की गई।
जीएसटी लगने से बताया आम आदमी पर महंगाई का बोझ
केंद्र सरकार द्वारा आटा, मैदा, सूजी, गुड़, चावल, दाल समेत अन्य नान-ब्रांडेड उत्पादों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाई जा रही है। खाद्यान्न पर जीएसटी लगने से आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ना तय है। इसे देखते हुए शनिवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। शनिवार को मोतीगंज में एक भी दुकान नहीं खुली। यहां ताले लटके रहे और सन्नाटा पसरा रहा।
बंद को बताया सफल
मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष रमन लाल गोयल ने बताया कि बंद पूरी तरह सफल रहा है। सभी व्यापारियों ने इसमें सहयोग किया। सरकार को गरीब जनता का ध्यान रखते हुए जीएसटी को वापस लेना चाहिए।
आठ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित, बंद रहीं 450 दुकानें
मोतीगंज और गल्ला मंडी बंद रहने से सात से आठ करोड़ रुपये का कारोबार शनिवार को प्रभावित हुआ। मोतीगंज में करीब 250 दुकानें हैं। यह सभी बंद रहीं। नवीन गल्ला मंडी में करीब 200 दुकानें हैं, जो बंद रहीं।
बाहर से नहीं आए व्यापारी
भारत बंद के आह्वान को थोक व्यापारियों द्वारा समर्थन दिए जाने और बाजार बंद रहने से शनिवार को आसपास के जिलों व देहात से आने वाले व्यापारी नहीं आए। रावतपाड़ा, छत्ता बाजार, तिवारी गली आदि का कारोबार प्रभावित रहा।आज भी बंद रहेगा मोतीगंजमोतीगंज रविवार को भी बंद रहेगा। मोतीगंज में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। यहां दुकानों पर लगे ताले अब सोमवार सुबह ही खुलेंगे।
सपा ने दिया समर्थन
सपा ने नान-ब्रांडेड उत्पादों पर जीएसटी लगाने के विरोध में बाजार बंदी को समर्थन दिया। विनय अग्रवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी, धर्मेंद्र यादव, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि मोतीगंज पहुंचे और मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष रमनलाल गोयल से मिले। बंद को उप्र उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने भी समर्थन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।