Migratory Birds In Agra: पक्षियों से है प्यार तो आइये यहां, सात समंदर पार से आते हैं ये प्रवासी पक्षी
Migratory Birds In Agra बार हेडेड गूज ग्रेट व्हाइट पेलिकन व नार्देन शोवलर की दिखने लगी अठखेलियां। 28 हजार फीट पर उड़ता है बार हेडेड गूज एक दिन में तय करता है 16 हजार किलोमीटर का सफर।

आगरा, जागरण टीम। रिकार्ड 28 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर कर एक दिन में 16 हजार किलोमीटर का सफर तय करके तिब्बत, कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया से बार हेडेड गूज के झुंड सूरसरोवर पक्षी विहार पहुंच गए हैं। विदेशी पंखों की उड़ान सूरसरोवर और जोधपुर झाल तक आकर खत्म हो रही है। नवंबर शुरू होते ही विदेशी पक्षी सूरसरोवर पहुंचने लगे हैं। सूरसरोवर पर अब तक कारमोरेंट,बार हेडेड गूज, ग्रेट व्हाइट पेलिकन,नार्देन शोवलर आदि पक्षियों की झुंड पहुंच चुके हैं।
ये प्रवासी पक्षी आते हैं आगरा
आगरा के वेटलैंड्स और जल निकायों पर डक, वेडर और शोर बर्ड पहुंच रहे हैं। इन पक्षियों में प्रमुख रूप से ग्रे लैग गूज, नोर्दन शोवलर, कामन टील, पाइड एवोसेट, ग्रेटर कोर्मोरेन्ट, नोर्दन पिनटेल, गार्गेनी, गेडवाल, रफ, कामन कूट, रेड-क्रेस्टेड पोचार्ड, कामन पोचार्ड, रूडी शेल्डक, वेगौन , लिटिल स्टिंट, टैमिनिक स्टिंट, ब्लैक-टेल्ड गोडविट, कामन रेडशेंक, मार्श सेन्डपाइपर, बुड सेन्डपाइपर, ब्लूथ्रोट, सिट्रिन वेगटेल, व्हाइट ब्राउडेड वेगटेल, व्हाइट वेगटेल अच्छी संख्या में दिखाई दे रहे हैं। सूरसरोवर के अलावा चंबल, खारी और उटंगन नदी में डोमीसाइल क्रेन तो यमुना नदी में ग्रेटर फ्लेमिंगो प्रवास पर है।
ये भी पढ़ें...
Health News: सोरायसिस, हो सकती है दिल की बीमारी की पहली दस्तक, न करें त्वचा के इन निशानों को अनदेखा
ये भी पढ़ें
Badaun News: प्रेमी युगल हुए फरार, युवती पक्ष के लोगों ने आरोपित युवक व उसके चाचा के घर को फूंक डाला
इस बार तापमान है पक्षियों के अनुकूल
पक्षी विशेषज्ञ डा. केपी सिंह का कहना है कि इस बार तापमान पक्षियों के अनुकूल है। बरसात का चक्र भी 20 दिन आगे खिसक गया है, जिस वजह से विदेशी पक्षी इस बार मार्च की बजाय अप्रैल तक रूकेंगे।पिछले साल भी रिकार्ड प्रवासी पक्षी वेटलैंड्स पर पहुंचे थे और इस साल मार्च के अंत में उन्होंने अपने देशों के लिए उड़ान भरी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।