Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: प्रेमी युगल हुए फरार, युवती पक्ष के लोगों ने आरोपित युवक व उसके चाचा के घर को फूंक डाला

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:47 AM (IST)

    युवक पक्ष के गांव सिंडोली निवासी ज्ञान प्रसाद ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह वह अपने बेटे की गोद भराई में गए थे। शाम को लौटने पर पता चला कि ललित अतर सिंह रामेश्वर ने उनके और उनके भाई के घर में आग लगा दी।

    Hero Image
    आग से राख हुआ घर का सामान। जागरण

    बदायूं, जागरण संवाददाता। एक ही गांव में रहने वाले युवक और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों एक साथ घर से फरार हो गए। इस बात से नाराज युवती के स्वजन ने मौका पाकर युवक और उसके चाचा के घर में आग लगा दी। जब तक उन्हें इसकी जानकारी हुई तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने में बैठा लिया। इसमे बाद युवक पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ और युवती के स्वजन की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को भगाने में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

    यह पूरा मामला थाना वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले युवती के स्वजन ने बताया कि सिंडोली निवासी एक युवक अपने परिवार के लोगों की मदद से उनकी बेटी को भगा ले गया है। इसकी तहरीर पर पुलिस ने हरीश, सतीश, चरन सिंह, कलावती, निशा, ज्ञान प्रसाद, सचिन, शिवशंकर, पुष्पेंद्र, उदयपाल, पप्पू के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

    आग लगाते महिला ने युवती पक्ष के लोगों को देखा 

    वहीं युवक पक्ष के गांव सिंडोली निवासी ज्ञान प्रसाद ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह वह अपने बेटे की गोद भराई में गए थे। शाम को लौटने पर पता चला कि ललित, अतर सिंह, रामेश्वर ने उनके और उनके भाई के घर में आग लगा दी, जिससे दोनों घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया। बताते हैं कि आग लगाते समय शिवशंकर की पत्नी सविता ने तीनों को देखा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ललित, अतर सिंह और रामेश्वर के खिलाफ आगजनी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    हिमांचल में मिली प्रेमी युगल की लोकेशन

    वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक व युवती की तलाश की जा रही है। उनकी लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिल रही है। पुलिस हिमाचल से दोनों को बरामद करेगी। इसके बाद युवती के कोर्ट में 164 के बयान कराएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।