Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Migrated Birds: गुलाबी सर्दी के साथ बिखरने लगी विदेशी पक्षियाें की रंगत, आगरा में Wetlands पर डाला डेरा

    By Prabhjot KaurEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 08:37 PM (IST)

    Migrated Birds प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुए सूरसरोवर जोधपुर झाल व दूसरे वेटलैंड्स। बार हेडेड गूज ग्रेट व्हाइट पेलिकन व नार्देन शोवलर की दिखने लगी अठखेलियां। 28 हजार फीट पर उड़ता है बार हेडेड गूज एक दिन में तय करता है 16 हजार किलोमीटर का सफर।

    Hero Image
    Migrated Birds: आगरा में सूरसराेवर पर पहुंचे विदेशी परिंदे।

    आगरा, प्रभजोत कौर। आगरा का मौसम इस समय गुलाबी है और इस मौसम में विदेशी पक्षियाें की रंगत और अठखेलियां भी नजर आने लगी हैं। रिकार्ड 28 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर कर एक दिन में 16 हजार किलोमीटर का सफर तय करके तिब्बत, कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया से बार हेडेड गूज के झुंड सूरसरोवर पक्षी विहार पहुंच गए हैं। विदेशी पंखों की उड़ान सूरसरोवर और जोधपुर झाल तक आकर खत्म हो रही है। नवंबर शुरू होते ही विदेशी पक्षी सूरसरोवर पहुंचने लगे हैं। सूरसरोवर पर अब तक कारमोरेंट, बार हेडेड गूज, ग्रेट व्हाइट पेलिकन, नार्देन शोवलर आदि पक्षियों की झुंड पहुंच चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः आंबेडकर विवि से जारी हुईं फर्जी अंकतालिकाएं, मिल गई नौकरी भी, अब STF पहुंची जांच करने मथुरा

    ये विदेशी पक्षी आए आगरा

    आगरा के वेटलैंड्स और जल निकायों पर डक, वेडर और शोर बर्ड पहुंच रहे हैं। इन पक्षियों में प्रमुख रूप से ग्रे लैग गूज, नोर्दन शोवलर, कामन टील, पाइड एवोसेट, ग्रेटर कोर्मोरेन्ट, नोर्दन पिनटेल, गार्गेनी, गेडवाल, रफ, कामन कूट, रेड-क्रेस्टेड पोचार्ड, कामन पोचार्ड, रूडी शेल्डक, वेगौन , लिटिल स्टिंट, टैमिनिक स्टिंट, ब्लैक-टेल्ड गोडविट, कामन रेडशेंक, मार्श सेन्डपाइपर, बुड सेन्डपाइपर, ब्लूथ्रोट, सिट्रिन वेगटेल, व्हाइट ब्राउडेड वेगटेल, व्हाइट वेगटेल अच्छी संख्या में दिखाई दे रहे हैं।

    इन स्थानाें पर देख सकते हैं अठखेलियां

    सूरसरोवर के अलावा चंबल, खारी और उटंगन नदी में डोमीसाइल क्रेन तो यमुना नदी में ग्रेटर फ्लेमिंगो प्रवास पर है। पक्षी विशेषज्ञ डा. केपी सिंह का कहना है कि इस बार तापमान पक्षियों के अनुकूल है। बरसात का चक्र भी 20 दिन आगे खिसक गया है, जिस वजह से विदेशी पक्षी इस बार मार्च की बजाय अप्रैल तक रूकेंगे। पिछले साल भी रिकार्ड प्रवासी पक्षी वेटलैंड्स पर पहुंचे थे और इस साल मार्च के अंत में उन्होंने अपने देशों के लिए उड़ान भरी थी।