Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खिलाड़ियों पर कोई शक नहीं करता इसलिए...क्रिकेट बैट को खाेखला कर भरा गांजा', आगरा कैंट पर युवक गिरफ्तार

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 11:47 AM (IST)

    Agra News मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पुलिस को चकमा देने के लिए रोज नए तरीके अपना रहे हैं। क्रिकेट के बैट में गांजा तस्करी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आगरा कैंट जीआरपी ने क्रिकेट के बैट में गांजा तस्करी करके ले जाते कोसी के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने क्रिकेट के बैट को खोखला करके उसमें गांजा भरा था।

    Hero Image
    Agra News: आगरा कैंट स्टेशन पर युवक को गांजा की तस्वीर में गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। क्रिकेट के बैट में गांजा तस्करी करके ले जाते कोसी के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने क्रिकेट के बैट को खोखला करके उसमें पौने दो किलो गांजा भर रखा था। जीआरपी ने आरोपित के जूते और मोजे से भी गांजा बरामद किया है। युवक का नाम बिजेंद्र है। वह कोसी का रहने वाला है। जीआरपी से आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी को आगरा कैंट को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर वह प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उसे क्रिकेट बैट लेकर जाते को चेकिंग के लिए रोका। जीआरपी ने आरोपित का बैग आदि चेक किया तो उसमें कुछ नहीं था। जूते को चेक करने के दौरान उसके मोजे में कुछ गांजा मिला।

    बैट पर दिखा कट का निशान

    उसके बैट को देखा तो कट के निशान देख शक हुआ, बैट का वजन भी सामान्य से अधिक था। बैट के कट को खोला तो उसमें पौने दो किलोग्राम ग्राम गांजा भरा हुआ था। कोसी के रहने वाले आरोपित ने अपना नाम बिजेंद्र बताया।

    ये भी पढ़ेंः बरेली के थाने का वसूलीबाज इंस्पेक्टर; एसएसपी अनुराग आर्य ने पांच सिपाही किए निलंबित, दारोगा समेत दो लाइन हाजिर

    ये भी पढ़ेंः सिपाही ने झोंकी अफसरों की आंख में धूल! नाम बदलकर करा ली तैनाती; SP कुंवर अनुपम सिंह ने पकड़ा मामला

    बैट खाेखला करके भरा गांजा

    बिजेंद्र ने जीआरपी को बताया खिलाड़ियों पर किसी को शक नहीं होता, इसलिए उसके दिमाग में बैट में गांजा तस्करी का आइडिया आया। उसने बैट को खोखला करके उसमें गांजा भर दिया था। इंस्पेक्टर जीआरपी आगरा कैंट विकास कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    पहले भी गिरफ्तार किए हैं तस्कर

    आगरा कैंट पर इससे पहले भी गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आगरा में ओडिशा से गांजा की तस्करी कर मथुरा और दिल्ली−एनसीआर में खंपाया जाता है। पुलिस काफी बार ट्रेन से तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।