Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही ने झोंकी अफसरों की आंख में धूल! नाम बदलकर करा ली तैनाती; SP कुंवर अनुपम सिंह ने पकड़ा मामला

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 10:36 AM (IST)

    अनुशासनहीनता में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने हाल ही में एक सिपाही को लाइन हाजिर किया था। कुछ सिपाहियों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी थी। जिनमें एक नाम उस सिपाही का भी शामिल था जिसे लाइन हाजिर किया गया था। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने सिपाही के पीएनओ नंबर की जांच के बाद उसे फिर से लाइन हाजिर कर दिया है।

    Hero Image
    एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सिपाही काे लाइन हाजिर किया।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। सिपाही एक है और उसके नाम दो हैं। अनुशासनहीनता के आरोप लगे तो पहले नाम पर पुलिस अधीक्षक ने उसे लाइन हाजिर कर दिया था। परंतु सिपाही ने दूसरा नाम बता कर फिर से तैनाती करा ली। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने पीएनओ नंबर से जांच कराई तो मामला सही निकला। जिस पर एसपी ने फिर से आरोपित सिपाही को वापस लाइन हाजिर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में सिपाही ने अधिकारियों की आंखों में धूल झोक कर तैनाती पा ली। दरअसल अंकित मलिक नाम का सिपाही डिडौली कोतवाली में तैनात था। पंद्रह दिन पहले ही एसपी ने अनुशासनहीनता की शिकायतों के चलते उसे लाइन हाजिर किया था। इस क्रम में चार दिन पहले एसपी ने पुलिस लाइंस में तैनात 35 सिपाहियों को थाने में तैनाती दी है। इस बीच सिपाही ने अपना नाम अंकित मलिक के स्थान पर अंकित कुमार दर्ज करा दिया। लिहाजा सामान्य प्रक्रिया के तहत उसकी तैनाती सैदनगली थाने में हो गई।

    पीएनओ नंबर की जांच से निकला नाम

    गुरुवार शाम यह मामला एसपी कुंवर अनुपम सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने अंकित कुमार व अंकित मलिक के पीएनओ नंबर की जांच कराई। दोनों का पीएनओ नंबर एक ही निकला, लेकिन दोनों स्थान पर नाम अंकित मलिक व अंकित कुमार निकला। जिस पर एसपी ने सैदनगली में की गई उसकी तैनाती रद्द कर वापस लाइन हाजिर कर दिया है।

    पीआरवी का दारोगा व महिला सिपाही सस्पेंड

    अनुशासनहीनता के आरोप में एसपी ने पीआरवी पर तैनात दारोगा व महिला सिपाही को सस्पेंड किया है। दारोगा पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप था तो महिला सिपाही पर आरोप था कि वह 164 के बयान दर्ज कराने ले जाते समय युवती की मोबाइल काल पर आरोपितों से बात कराई थी। दरअसल पीआरवी पर तैनात दारोगा चंद्रपाल सिंह पर आरोप था कि वह डयूटी के दौरान शराब पी रहे थे। जिसकी वीडियो एसपी कुंवर अनुपम सिंह के पास पहुंची थी। शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच कराई थी। आरोप सही मिलने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

    ये भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami: सोम चंद्रिका पोशाक में ठाकुरजी के दर्शन, पद्मकांति पुष्प बंगला में विराजमान, जगमाएंगे 5251 दीप

    ये भी पढ़ेंः बरेली के थाने का वसूलीबाज इंस्पेक्टर; एसएसपी अनुराग आर्य ने पांच सिपाही किए निलंबित, दारोगा समेत दो लाइन हाजिर

    महिला सिपाही ने अपने मोबाइल से आरोपित पक्ष से कराई बात

    वहीं दूसरा मामला मंडी धनौरा थाने से जुड़ा है। वहां तैनात सिपाही वर्षा लापता हुई युवती को बरामद करने के बाद अदालत में 164 के बयान दर्ज कराने ले जा रही थी। उस पर आरोप है कि इस दौरान महिला सिपाही ने अपने मोबाइल से पीड़िता की बात आरोपित पक्ष से कराई थी। जांच में आरोप सही मिले तो अनुशासनहीनता को लेकर एसपी ने वर्षा को भी सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने बताया कि दारोगा व महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।