Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Road Accident: जयपुर हाईवे पर भीषणा हादसा, ट्रक ने जीप में मारी टक्कर, चार पर्यटकों की मौत

    By Ali AbbasEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 03 Dec 2022 12:08 PM (IST)

    Agra Road Accident फतेहपुर सीकरी में जयपुर हाईवे पर कौरई टोल प्लाता पर हुई भीषण दुर्घटना। अजमेर से आगरा घूमने आ रहा था परिवार कौरई टोल के पास भड़कौल मोड़ की घटना। एक ही परिवार के तीन सदस्यों और चालक की हुई मृत्यु आगरा के बाद मेंहदीपुर बालाजी जाना था।

    Hero Image
    Road Accident In Agra: आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी में कौरई टोल प्लाजा के पास शनिवार को ओवरटेक करते तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में ताजमहल देखने आ रहे सगे भाइयों व परिवार की महिला एवं चालक की मौत हाे गई। जीप के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और राहगीरों ने आधा घंटे प्रयास के बाद जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायल पांच लोगों को पुलिस ने एसएन इमरजेसी में भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा घूमने आ रहा था परिवार

    घटना शनिवार की सुबह करीब छह बजे की है। अजमेर (राजस्थान) के थाना टाड़गढ़ के गांव रूमगढ़ निवासी सगे भाई पैमाराम और हेमराज अपने परिवार के साथ आगरा घूमने आ रहे थे। ताजमहल देखने के बाद परिवार को मेंहदीपुर बालाजी और गोरखपुर बाबा गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने जाना था। पैमाराम के पुत्र नैनाराम ने बताया कि यात्रा लंबी थी। उन्होंने जीप में दो चालक प्रवीन और दीपक रखे थे। दोनों गांव सारोठ जिला राजसमंद राजस्थान के रहने वाले हैं। जीप दीपक चला रहा था। चालक प्रवीन उसके बराबर में बैठा था।

    ट्रक ने ओवरटेक करते समय लिया चपेट में

    फतेहपुर सीकरी में जयपुर कौरई टोल प्लाजा के पास भड़कौल मोड़ पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय जीप काे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे जीप अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से भाग गया।

    ये भी पढ़ें...

    Agra News: महिला डाक्टर के अश्लील फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल, वसूली में पांच लाख मांगे, अब आरोप पत्र दाखिल

    हादसे में मारे गए लोग व घायल

    पुलिस के अनुसार दुर्घटना में 70 वर्षीय पैमाराम उनके भाई हेमराज (65 वर्ष), बहन तारा (35 वर्ष) देवी पत्नी शंकरलाल निवासी खगरिया राजसमंद और चालक प्रवीन (32 वर्ष) पुत्र पन्नाराम की मौत हो गई। घायलों नैनाराम व जगदीश पुत्रगण पैमाराम, हेमराज की पत्नी नाराणयी देवी और पुत्र लक्ष्मण, लोकेश पुत्र रामपाल को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया।पुलिस के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है।

    एसपी ने बताया कि जीप में 11 लोग सवार थे। दुर्घटना में सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।