Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra News: आगरा में कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, टैंकर से टकराई रोडवेज बस, दो यात्रियों की मृत्यु , 10 घायल

    By Yashpal SinghEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 06:18 PM (IST)

    Agra News Road Accident Today आगरा में सुबह सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। आगरा जनपद के एत्मादपुर क्षेत्र में कुबेरपुर पर हुई दुर्घटना कानपुर से आगरा आ रही थी बस-फोर्ट डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने टैंकर चालक के विरुद्ध दी तहरीर

    Hero Image
    Agra News: हाईवे पर गुरुवार सुबह बस और टैंकर की भिड़ंत।

    आगरा, जागरण संवाददाता। कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस गुरुवार सुबह एत्मादपुर क्षेत्र में कुबेरपुर के पास रोड पर खड़े क्षतिग्रस्त टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में दो यात्रियों की मृत्यु हो गई। जबकि 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक परिवहन निगम का कर्मचारी था, जबकि दूसरा यात्री था। दुर्घटना के बाद पुलिस ने हाईवे का ट्रैफिक रोककर यात्रियों को बाहर निकाला। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः वृंदावन के गार्डन गेस्ट हाउस में आग, दो कर्मचारियाें की जलकर मौत

    दुर्घटनाग्रस्त टैंकर खड़ा था डिवाइडर से सटकर

    एत्मादपुर क्षेत्र में कुबेरपुर के पास गुरुवार सुबह एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डिवाइडर से सटकर खड़ा था।वहां डिवाइडर पर लगी लाइट भी नहीं जल रही थीं। सुबह छह बजे कानपुर की ओर से आ रही फोर्ट डिपो की बस टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के पास पुलिसकर्मी पहले से खड़े थे। पुलिस चौकी से अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने आसपास गांवों से लोगों को बुला लिया। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

    बुकिंग क्लर्क की अस्पताल ले जाने से पहले मौत

    फोर्ट डिपो में बुकिंग क्लर्क कानपुर निवासी राजेश और कानपुर के बेकनगंज में अंसार नगर निवासी यात्री जमील अंसारी की अस्पताल पहुंचने से पहले मृत्यु हो गई।बस में सवार सभी यात्री चोटिल हुए थे। प्राथमिक उपचार के बाद वे अपने गंतव्य को चले गए। 10 यात्रियों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।फोर्ट डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी रामविलास ने एत्मादपुर थाने में गुरुवार शाम को तहरीर दे दी। इसमें उन्होंने टैंकर चालक की लापरवाही को दुर्घटना का कारण बताया है। हालांकि कुछ यात्रियों का कहना था कि चालक को नींद आने के कारण दुर्घटना हुई थी।

    हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। 

    हादसे में ये हुए घायल 

    • मलपुरा निवासी रोहित
    • मथुरा निवासी बस चालक योगेंद्र प्रताप
    • महाराजगंज निवासी दिनेश
    • फिरोजाबाद निवासी सत्येंद्र, रघुवीर सिंह
    • कानपुर निवासी अश्वनी, आकांक्षा
    • फिरोजाबाद निवासी मान सिंह अल्फाज खान
    • सादाबाद निवासी राजकुमार।

    तहरीर के आधार पर दर्ज होगा अभियोग

    सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता का कहना है कि तहरीर के अनुसार अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।