Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vrindavan News: गेस्टहाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक; दो कर्मचारियों की मौत

    By Vipin ParasharEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 08:15 AM (IST)

    Vrindavan News वृंदावन में गार्डन गेस्टहाउस के गोदाम में गुरुवार की भोर में आग लग गई। आग बुझाने पहुंचे दो कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। देवाेत्थान एकादशी के चलते गेस्ट हाउस फुल था गनीमत ये रही कि श्रद्धालु गेस्ट हाउस के दूसरे ब्लॉक में ठहरे हुए थे।

    Hero Image
    Vrindavan News: वृंदावन के गेस्ट हाउस के गोदाम से उठतीं आग की लपटें।

    वृंदावन, संवाद सहयोगी। वृंदावन में गार्डन गेस्टहाउस के गोदाम में गुरुवार की भोर में आग लग गई। इसमे आग बुझाने पहुंचे दो कर्मचारियों की आग की चपेट में आकर मृत्यु हो गई।

    मथुरा मार्ग स्थित बसेरा ग्रुप के वृंदावन गार्डन गेस्ट हाउस की ऊपरी मंजिल पर स्थित गोदाम में सुबह करीब पांच बजे आग की लपटें उठती दिखाई दीं, तो कर्मचारी चीख पड़े। कार्तिक महीने का अंतिम दौर होने और देवोत्थान एकादशी के लिए गेस्टहाउस में श्रद्धालु भी थे। ऐसे में स्टाफ और श्रद्धालुओं में ख़लबली मच गई। पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने की घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद हो सकेगा। गेस्ट हाउस में जिस मंजिल में आग लगी है। उसमें नीचे रेस्टोरेंट था। जिस वक्त घटना गेस्ट हाउस फुल था। गनीमत थी, जिसमे यात्री ठहरे हैं, वो इसके पड़ोस में दूसरा ब्लॉक है। आग की चपेट में आकर गेस्ट हाउस के कर्मचारी उमेश निवासी मांट मथुरा और वीरी सिंह निवासी कासगंज की मृत्यु हो गई है।