कानपुर-प्रयागराज के बाद आगरा के केमिकल गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियां पहुंचीं
Agra News आगरा में आग की घटना में पहले स्थानीय स्तर से बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन केमिकल की आग देखते ही देखते विकराल हो गई। मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में शनिवार दोपहर मंटोला थाने के पास केमिकल के गोदाम में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर से आप को काबू करने का प्रयास किया। तब तक लपटें विकराल हो चुकी थी। जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गईं। आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग को फोम का प्रयाेग करना पड़ा।
सोल पर कलर करने का होता है काम
हाजी अनवर निवासी मंटोला का मकान है। जिसे जुगनू निवासी अशोक नगर लोहामंडी ने ढाई वर्ष पूर्व किराए पर लिया था। फैक्ट्री में सोल पर कलर करने का काम होता है। उसमें प्रयुक्त होने वाला केमिकल से भरे हुए ड्रम फैक्ट्री में रखे थे। फैक्ट्री में आग के दौरान 10 मजदूर थे। जो वहां से निकलकर भागे। आग पर फोम से काबू किया जा सका। फैक्ट्री के पीछे बने मकानों में रहने वाले लोग दहशत के चलते गली में आ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।