Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा बहन पर मौसेरे भाई की नीयत खराब, फोन पर करता है अश्लील बातें, मांग रहा दो लाख रुपये, पुलिस को दी तहरीर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 16 May 2023 02:34 PM (IST)

    Agra Crime News आगरा में एक युवती को मौसेरा भाई करा रहा है ब्लैकमेल मांग रहा दो लाख। ताजगंज क्षेत्र की घटना दिल्ली निवासी आरोपित पर अभियोग दर्ज। जेवरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादीशुदा बहन पर मौसेरे भाई की नीयत खराब, फोन पर करता है अश्लील बातें, मांग रहा दो लाख रुपये

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता को उसका मौसेरा भाई ही ब्लैकमेल कर रहा है। उसके आभूषण, 85 हजार रुपये हड़प लिए। अब बदनाम करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांग रहा है। पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है। विवाहिता के अनुसार रोहिणी दिल्ली निवासी आरोपित को उसने भाई की नजर से देखा। उसे गुमराह करके नकदी-जेवरात ले लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को तलाक देने की बोलता है

    अब आरोपित उससे फोन पर अश्लील बातें करता है। कहता है कि पति को तलाक देेकर उसके साथ रहो। मौसेरे भाई की बातें सुनकर वह हैरान रह गई। आरोपित से करीबी रिश्ता होने के चलते वह चुप रही। जिससे उसका दुस्साहस बढ़ गया। अपने नकदी-जेवरात लौटाने की कहा तो अपहरण की धमकी देने लगा। पीड़िता के अनुसार आरोपित के पास उसके कई फोटो हैं। जिन्हें एडिट करके आपत्तिजनक बना लिया है।

    दो लाख रुपये की मांग

    उन्हें सोशल मीडिया और रिश्तेदारों में प्रसारित करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांग रहा है। इसकी जानकारी स्वजन को दी, उन्होंने अभियोग दर्ज कराने का साहस दिया। प्रभारी निरीक्षक ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।