Bhadohi: आर्केस्ट्रा में डांस को लेकर घराती-बराती भिड़े, शादी के सेलिब्रेशन बने पुलिस की टेंशन
Bhadohi शादी के कार्यक्रमों में आर्केस्ट्रा के जरिए घरातियों-बरातियों का मनोरंजन करना अब पुलिस के लिए भारी पड़ने लगा है। आर्केस्ट्रा में घरातियों के ड ...और पढ़ें

भदोही, जागरण संवाददाता: शादी-विवाह से लेकर अन्य मांगलिक आयोजनों का दौर चल रहा है। समारोह को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। शादी के कार्यक्रमों में आर्केस्ट्रा के जरिए घरातियों-बरातियों का मनोरंजन करना अब पुलिस के लिए भारी पड़ने लगा है।
कोइरौना के बैरीबीसा, ऊंज के दरवांसी और गोपीगंज थाना के सरायरूद्दी गांव में सोमवार की रात बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा में घरातियों के डांस करने पर बारातियों ने विरोध जताया। इससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। ग्रामीण लाठी डंडा लेकर एकत्र हुए तो बराती भाग ख़ड़े हुए जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया और आर्केस्ट्रा बंद करा दिया। शादी के यह सेलीब्रेशन पुलिस के लिए पूरी रात का टेंशन बना रहा।
डांस करने को लेकर घराती-बराती भिड़े
कोइरौना के बैरीबीसा गांव में आई एक बरात में द्वारचार संपन्न होने व भोजन आदि के बाद रात में आर्केस्ट्रा शुरू हुआ। इसी बीच स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर घराती-बराती विवाद करते हुए आपस में भिड़ गए। मामले की जानकारी पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने विवाद को समाप्त कराया।
पुलिस ने आर्केस्ट्रा कराया बंद
इसी तरह दरवांसी गांव में भी आई एक बारात में आधी रात के बाद स्टेज पर डांस को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्केस्ट्रा को बंद कराते हुए लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि दोनों स्थानों पर किसी के घायल होने जैसी सूचना नहीं हैं।
आर्केस्ट्रा में डांस को लेकर विवाद
इसी तरह गोपीगंज के सरायरूद्दी गांव में भी आई बारात में आर्केस्ट्रा में डांस को लेकर विवाद हो गया। यहां भी 112 डायल पुलिस ने पहुंचकर विवाद को शांत कराया। भले ही किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन इस तरह हो रहे विवाद ने पुलिस की फजीहत बढ़ा दी है।
थानाध्यक्ष कोइरौना छोटक यादव ने कहा कि पुलिस रात भर परेशान रही, मामला समझा बुझाकर शांत कराया गया। किसी ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।