Agra News: रेल की पटरी पर सो गया शख्स, लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान; सिर में लगी चोट
आगरा में लोको पायलट की सूझबूझ से एक युवक की जान बच गई। शमसाबाद रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक युवक पटरी पर लेट गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा-इटावा रेल खंड स्थित शमसाबाद रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक शराबी पटरी पर लेट गया। युवक को रेल की पटरी पर लेटा देखा लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर इंजन के नीचे फंसे युवक को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला। ग्रामीण व पायलट की सूचना पर पहुंची पुलिस,युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो गया।
उधर, बिजनौर में एक शख्स नशे में रेल की पटरी पर सो गया। ट्रेन उसके ऊपर से भी गुजर गई। लोको पायलट ने पुलिस को सूचना दिलवाई कि संभवता एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। पुलिस पहुंची तो वो नशे में सोता मिला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।