Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी-बेटियों की हत्या के बाद कानपुर पहुंचा था बदर, आगरा या दिल्ली में छिपे होने की आशंका... पुलिस की जांच तेज

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:44 PM (IST)

    लखनऊ के होटल में हुई मां और बहनों की हत्या के मामले में पिता मोहम्मद बदर की तलाश जारी है। बदर पर हत्या में शामिल होने का शक है। पुलिस को मिली वसीयत से पता चला है कि घर और संपत्ति चारों बेटियों के नाम की गई थी। बदर की आखिरी लोकेशन कानपुर रेलवे स्टेशन मिली थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    पुलिस को आशंका है कि आरोपी बदर आगरा या लखनऊ में छिपा हो सकता है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, आगरा। लखनऊ के होटल में पत्नी और बेटियों की हत्या में बेटे के साथ शामिल हत्या के बाद मोहम्मद बदर कानपुर पहुंचा था। कानपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक एटीएम से रुपये निकाले। बदर के दिल्ली या आगरा में छिपे होने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों के नाम की गई घर की वसीयत मिलने के बाद अब बदर ही पूरे मामले का राजफाश कर सकता है। शुक्रवार से शहर में डेरा डाले लखनऊ पुलिस की टीम ने बदर के कई परिचितों से पूछताछ की। फिलहाल उसका कोई पता नहीं चला।

    31 दिसंबर की रात लखनऊ के होटल में मां और बहनों की हत्या करने के बाद अरशद अपने पिता बदर को रेलवे स्टेशन छोड़कर थाने पहुंचा था। पुलिस को बदर की वसीयत भी मिली। इसमें घर और संपत्ति चारों बेटियों के नाम की गई थी। इसके बाद हत्या में उसके शामिल होने पर सवाल उठने लगे।

    बदर की आखिरी लोकेशन कानपुर रेलवे स्टेशन मिली थी

    उधर, लखनऊ पुलिस को होटल की जांच में एक कागज मिला था। इस पर बदर ने लिखा था कि लखनऊ के छह किलोमीटर के दायरे में रेलवे ट्रैक के पास उसकी लाश मिलेगी। पुलिस ने पूरा क्षेत्र खंगाला, लेकिन शव नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक जनवरी को बदर की आखिरी लोकेशन कानपुर रेलवे स्टेशन के बाहर थी।

    बदर ने रेलवे स्टेशन के पास एक एटीएम से रुपये निकाले थे। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। माना जा रहा है कि वह ट्रेन से आगरा या दिल्ली गया होगा। आगरा आने से पहले वह दिल्ली में कई साल तक रहा था। ट्रांस यमुना थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि बदर की तलाश की जा रही है।

    18 दिसंबर को पूरन का बेटा गया था बदर के घर

    18 दिसंबर को बदर की पत्नी असमा को लेने पूरन का बेटा घर गया था। लखनऊ पुलिस ने पोइया गांव के रहने वाले पूरन से पूछताछ की। उसने बताया 12 साल पहले दिल्ली में बदर से मुलाकात हुई थी। उसके आगरा आने के बाद संपर्क बना रहा। 18 दिसंबर को बदर आया और बताया कि बस्ती वालों से उसका झगड़ा हो गया है। पूरी बस्ती उसके खिलाफ है। घर से सामान निकलवाना है, मदद कर दो। इसके बाद उसने बेटे जितेंद्र को असमा और उनकी बेटियों के साथ सामान निकालने भेजा था। उसके बाद से बदर से कोई संपर्क नहीं हुआ।

    इसे भी पढ़ें- हत्‍या के बाद कूल डूड बनकर पुलिस को होटल लेकर आया था अरशद, एक साथ 5 लाशें देखकर दहशत में आ गए थे स‍िपाही