आगरा की नई अटलपुरम टाउनशिप में EWS और LIG प्लाट के लिए रुझान कम, अब ADA करने जा रहा ये काम
आगरा में एडीए द्वारा शुरू की गई अटलपुरम टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भूखंडों में लोगों की कम रुचि को देखते हुए एडीए 18 से 30 अगस्त तक कार्यालय परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन करेगा। ग्वालियर रोड पर स्थित इस टाउनशिप में भूखंडों की बुकिंग 8 अगस्त से शुरू हुई थी और अभी तक कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। एडीए द्वारा लांच की गई अटलपुरम टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के भूखंडों में लोगों का कम रुझान देखने को मिल रहा है। आठ से 13 अगस्त तक टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस के लिए छह और एलआईजी के लिए चार ही आवेदन आए थे। इसे देखते हुए एडीए द्वारा कार्यालय परिसर में 18 से 30 अगस्त तक विषेश कैंप का आयोजन किया जाएगा।
एडीए द्वारा ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप अटलपुरम के सेक्टर एक के 322 आवासीय भूखंडों की बुकिंग आठ अगस्त से शुरू की थी। आठ से 13 अगस्त तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 105 आवेदन आए।
18 से 30 अगस्त तक एडीए द्वारा लगाया जाएगा विशेष कैंप
दुर्बल आय वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस और अल्प आय वर्ग के लिए एलआइजी भूखंडों के लिए सबसे कम आवेदन इस अवधि में आए। सबसे अधिक आवेदन एमआईजी-3 क के लिए आए हैं।
एडीए ने दुर्बल और अल्प आय वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए 18 से 30 अगस्त तक कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया है। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कैंप में इच्छुक लोगोंर्कसे भूखंडों के लिए आनलाइन आवेदन भरवाया जाएगा।
सेक्टर एक के आवासीय भूखंडाें की स्थिति
भूखंड, क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में), भूखंड की संख्या, आवेदन
- ईडब्ल्यूएस, 33 से 40, 81, 6
- एलआईजी, 41 से 50, 78, 4
- एमआईजी-1, 51 से 74, 75, 23
- एमआईजी-3, 101 से 150, 80, 64
- एचआईजी, 151 से 300, 8, 8
मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह ने बताया कि बैंकाें की कई छुट्टियां एक साथ पड़ने से दिक्कत हुई है। अभी आवेदन को 20 दिन से अधिक का समय शेष है। टाउनशिप में लोगों के आवेदन बढ़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।