Firozabad News: 'दो दिन में ताला खोलें नहीं तो आंदोलन', कब्रिस्तान विवाद में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की एंट्री
Firozabad News भगवंत वाला बाग कब्रिस्तान में दो पक्षों के बीच विवाद है। राज्यसभा सदस्य के पहुंचने पर सीओ से नोकझोंक हुई। राजस्व विभाग की जांच में गाटा संख्या 1087 मेहराज अली और 1088 कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। विवाद के चलते कब्रिस्तान पर ताला लगा दिया गया है। एसडीएम ने ताला तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

संस, जागरण. शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। भगवंत वाला बाग कब्रिस्तान को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य शुक्रवार दोपहर पार्टी नेताओं के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को फोन पर चेतावनी दी कि दो दिन में कब्रिस्तान का ताला नहीं खोला गया, तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान सीओ से उनकी नोकझोंक हो गई।
विवाद को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की थी। गाटा संख्या 1087 में मेहराज अली और 1088 में कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। आरोप है कि जांच के बाद प्रशासन के निर्देश पर मेहराज अली ने कुछ दिनों पूर्व दीवार लगवा दी। जिसका मोहल्ले की ही लोगों ने विरोध किया था। विवाद की स्थिति बनने पर कब्रिस्तान पर ताला लगवा दिया।
राज्यसभा सांसद ने कही ये बात
राज्य सभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने कहा कि कब्रिस्तान की भूमि पर भू माफियाओं की नजरें टिकी हैं। यह जज्बाती मामला होने के बाद भी एसडीएम और इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि उन्हें ताला लगने की जानकारी नहीं है। दो-तीन दिन में ताला खुलवा दिया जाएगा। सीओ प्रवीन कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर अनुज कुमार भी मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचे सपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी
मौके पर जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह, पूर्व विधायक अजीम भाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं एसडीएम डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांतिभंग करने, अथवा ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।