Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को चालू कराने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2021 06:30 AM (IST)

    कहा बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही परेशानी

    Hero Image
    लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को चालू कराने की मांग

    जागरण टीम, आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानू के सदस्यों ने सोमवार को बरहन के चमरौला के स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने टूंडला-दिल्ली, टूंडला-बरेली को चलने वाली लोकल ट्रेन और बरेली पैसेंजर को पुन: चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग यात्रा करते हैं। इससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बच्चू सिंह चौहान, प्रदेश सचिव बाबी यादव आदि मौजूद रहे। छात्र छात्राओं को पुस्तक का वितरण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण टीम, आगरा। बरहन के आंवलखेड़ा स्थित दानकुंवरि इंटर कालेज में सोमवार को बैठक हुई। इसमें प्रधानाचार्य डा. ममता शर्मा ने अभिभावक व समाजसेवियों को बाल संस्कारशाला का महत्व समझाया। साथ ही इस कार्य में लगे उनके बच्चों का सहयोग करने का आश्वासन मांगा। बैठक में छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शिका पुस्तक का भी वितरण किया गया। यहां रोबिन सिंह, बृजेश्वर उपाध्याय, धरवेंद्र यादव, शैलेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए माडल

    जागरण टीम, आगरा। बरहन के आंवलखेड़ा स्थितराजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को प्रधानाचर्य अर्चना पोरवाल के निर्देशन में जूनियर वर्ग नौवीं व दसवीं की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें सौर ऊर्जा, कोरोना महामारी, भारत अभियान समेत कई माडल पेश किए गए। यहां अमिता शांत, नीरज यादव, अंशिका जैन आदि मौजूद रहे। फाइनल में पहुंची कृष्णा और गोलू की टीम

    जागरण टीम, आगरा। बाह कस्बा के पचौरी फार्म हाउस पर आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में कृष्णा व गोलू की जोड़ी ने शानू और आकाश को तीन सेट में 22-24, 25-23, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मौके पर बबलू पचौरी, शिवम पचौरी, सौरभ भदौरिया, श्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे। निर्णायक वसीम पठान व कमेंट्री गणेश विद्यार्थी ने की। प्रतियोगिता के आयोजकों ने मुख्य अतिथि श्रीदत्त शर्मा का स्वागत शाल ओढ़ाकर किया।