Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: आपके घर भी है पालतू कुत्ता और बिल्ली, तो रहें सावधान, यूरिन से फैलता है लेप्टोस्पाइरोसिस, महिला संक्रमित

    By Ajay DubeyEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 02:49 PM (IST)

    Agra News चूहे कुत्ते और बिल्ली के पेशाब से फैलता है लेप्टोस्पाइरोसिस एक महिला में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इलाज के लिए एसएन में भर्ती महिला का चल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: एक महिला में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। चूहे, कुत्ते, बिल्ली सहित पालतू जानवरों के पेशाब से फैलने वाली लेप्टोस्पाइरोसिस बीमारी का एक केस मिला है। एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भर्ती हुई 35 वर्ष की महिला की जांच में बीमारी की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से पीड़ित बहु​त कम मरीज मिलते हैं। मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलिया, मांसपेशियों में दर्द की शिकायत पर हुई भर्ती

    एसएन के संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा. मनीष बंसल ने बताया कि कलाल खेरिया निवासी 35 वर्ष की महिला को पीलिया, मांसपेशियों में दर्द और उल्टी की समस्या के साथ भर्ती किया गया। दवाएं देने के बाद भी राहत न मिलने पर जांच कराई गई। महिला में लेप्टोस्पाइरोसिस की पुष्टि हुई है। यह बीमारी बहुत कम देखने को मिलती है। परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई जाएगी। इस बीमारी के इलाज के लिए एंटीबैक्टीरियल दवाएं हैं। महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

    Global Warming: बढ़ते तापमान के बीच तेजी से पिघल रहा है गंगाेत्री ग्लेशियर, RTI में आई जानकारी सामने

    लेप्टोस्पाइरोसिस के लक्षण

    • पीलिया, उल्टी आना, आंखे लाल होना, पेट दर्द, दस्त
    • पेशाब में खून आना
    • मानसून में बीमारी ज्यादा फैलती है

    इस तरह फैलती है बीमारी

    एसएन मे माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा. अंकुर गोयल ने बताया कि लेप्टोस्पाइरोसिस चूहे, कुत्ते, बिल्ली सहित पालतू जानवरों के पेशाब, दूषित पानी से फैलती है। यह बैक्टीरियल डिजीज है। यह बैक्टीरिया आंख, नाक, मुंह के माध्यम से शरीर में पहुंचता है और संक्रमण करता है। इस बैक्टीरिया से संक्रमण पालतू पशुओं में कोई लक्षण नहीं आते हैं लेकिन यह बीमारी फैलाते हैं।