ताजनगरी में बना देश का सबसे बड़ा पिज्जा, लंबाई 71.8 फीट
ताजनगरी में आज देश का सबसे बड़ा पिज्जा बनाया गया। आठ शेफ और उनकी टीम ने मिलकर 71.8 फुट लंबा पिज्जा बनाया।
आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी मंगलवार को ऐतिहासिक पलों की साक्षी बनी। यहां देश का सबसे बड़ा पिज्जा बनाया गया। होटल कोर्टयार्ड बाइ मैरियट में आठ शेफ और उनकी टीम ने मिलकर 71.8 फुट लंबा पिज्जा बनाया। 105 किग्रा वजनी पिज्जा को बनाने में करीब 18 घंटे लगे। देश में इससे पहले 60 फुट लंबा पिज्जा बनाने का रिकॉर्ड पुणे के होटल हयात रीजेंसी के नाम था।
ताजनगरी फेस-2 स्थित होटल कोर्टयार्ड बाइ मैरियट में भारत का सबसे बड़ा पिज्जा बनाने का प्रयास मंगलवार को सफल हुआ। तैयारी सोमवार शाम को ही शुरू कर दी गई थी। मंगलवार शाम 4:15 बजे तक इसे तैयार कर लिया गया। बनाने में 69 किग्रा आटा, 25 किग्रा पनीर, 20 किग्रा सॉस और सब्जियों का इस्तेमाल हुआ। पिज्जा को बाद में एनजीओ 'रेज ऑफ जॉय ' के 60 बच्चों में वितरित किया गया। इस खास मौके पर इन बच्चों को होटल बुलाया गया था। महाप्रबंधक अभिषेक सहाय ने बताया कि होटल में देश का सबसे बड़ा पिज्जा बनाया गया है। इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।