Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Agra News: 190 करोड़ से खरीदेंगे एत्मादपुर मदरा की 124 हेक्टेयर भूमि, 350 किसानों को चार गुना मुआवजा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 11:39 AM (IST)

    Etmadpur Madra Land Purchase 190 करोड़ से खरीदी जाएगी एत्मादपुर मदरा की 124 हेक्टेयर भूमि। एसएलओ कार्यालय अगले सप्ताह करेगा अवार्ड। तहसील सदर के 350 हैं किसान चार गुना मिलेगा मुआवजा। एत्मादपुर मदरा के बाद बुढ़ाना गांव की भूमि के मुआवजा का वितरण होगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ग्रेटर आगरा में चार गांवों की भूमि आ रही है।

    Hero Image
    Greater Agra News: 190 करोड़ से खरीदी जाएगी एत्मादपुर मदरा की 124 हेक्टेयर भूमि

    आगरा, जागरण संवाददाता। इनर रिंग रोड के पास बस रहे ग्रेटर आगरा शहर की भूमि खरीद जल्द शुरू होने जा रही है। विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय अगले सप्ताह 124.41 हेक्टेयर भूमि का अवार्ड करने जा रहा है। तहसील सदर के 350 किसानों को 190 करोड़ रुपये का वितरण होगा। किसानों को सर्किल रेट की दर के हिसाब से चार गुना मुआवजा मिलेगा। यह कितना होगा, इसका निर्णय जल्द होने जा रहा है। फिलहाल किसानों को भूमि से संबंधित जानकारी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को नहीं मिल पाया था पूरा मुआवजा

    इनर रिंग रोड और लैंड पार्सल के लिए वर्ष 2009 में 938.89 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण हुआ था। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) कार्यालय ने वर्ष 2010 में धारा चार की थी। एत्मादपुर मदरा, बुढ़ाना, रायपुर, रहनकलां सहित दर्जनभर से अधिक गांवों के किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। 938.89 हेक्टेयर में 612.07 हेक्टेयर भूमि में ग्रेटर आगरा शहर विकसित किया जा रहा है। भूमि खरीद के लिए 150 करोड़ रुपये मिल गए हैं जबकि 40 करोड़ रुपये एडीए कार्यालय ने एसएलओ कार्यालय को दिए हैं।

    350 किसानों को मुआवजा का वितरण होगा

    एसएलओ और सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बैठक की। उन्होंने बताया कि सबसे पहले तहसील सदर के एत्मादपुर मदरा गांव के 350 किसानों को मुआवजा का वितरण होगा। इसके लिए अगले सप्ताह अवार्ड होने जा रहा है। किसानों को सर्किल रेट की दर के हिसाब से चार गुना मुआवजा मिलेगा। यह कितना होगा, इसका निर्णय जल्द लिया जाएगा। इसकी फाइल मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को भेजी जा रही है। एत्मादपुर मदरा के बाद बुढ़ाना गांव की भूमि के मुआवजा का वितरण होगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ग्रेटर आगरा में चार गांवों की भूमि आ रही है।

    कागजों में एडीए के नाम है भूमि 

    एत्मादपुर मदरा, बुढ़ाना, रायपुर और रहनकलां के किसानों की भूमि ग्रेटर आगरा के लिए ली जा रही है। वर्तमान में कागजों में भूमि एडीए के नाम दर्ज हो चुकी है जबकि भौतिक कब्जा किसानों के पास है। मुआवजा मिलने के बाद ही किसान भूमि को छोड़ेंगे।

    लिंक रोड से जुड़ेगा ग्रेटर आगरा

    इनर रिंग रोड से लिंक रोड से ग्रेटर आगरा जुड़ेगा। इस रोड के तीन से चार किमी की दूरी से लखनऊ एक्सप्रेस-वे गुजरा है।

    किस गांव में कितनी है भूमि

    • रहनकलां, 197.50 हेक्टेयर
    • रायपुर 244.93 हेक्टेयर
    • एत्मादपुर मदरा 124.411 हेक्टेयर भूमि
    • बुढ़ाना, 45.22 हेक्टेयर भूमि

    'एडीए ने धनराशि दे दी है। एसएलओ कार्यालय द्वारा भूमि से संबंधित आगे की कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले एत्मादपुर मदरा गांव की भूमि का अवार्ड होगा।' नवनीत सिंह चहल, डीएम