Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: इंस्पेक्टर संग पकड़ी महिला थाना प्रभारी की Inside Story; पिटाई का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मियों पर एक्शन

    Agra Woman Cop Beat Update News महिला थाना प्रभारी शैली राणा और विजिलेंस के इंस्पेक्टर की पिटाई में पुलिसवालों पर गाज गिरी है। थाना प्रभारी की पिटाई के दौरान वहां मौजूद पुलिसवालों का वीडियो वायरल हुआ था। एसीपी सुकन्या शर्मा को पुलिस कमिश्नर ने जांच सौंपी थी जिसके बाद कार्रवाई की गई। इस मामले में एक होमगार्ड पर कार्रवाई को कमांडेंट को रिपार्ट भेजी जा है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 04 Aug 2024 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    महिला थाना प्रभारी की पिटाई की तस्वीर सामने आई थी। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा से मारपीट हो रही थी और उन्हीं के थाने में तैनात दारोगा व सिपाही तमाशा देख रहे थे। इनमें से कई तो वीडियो बनाते रहे। वीडियो के आधार पर देर रात डीसीपी सिटी ने दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया। वहीं दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं और एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस इंस्पेक्टर को घर में पकड़ा था

    रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा के आवास में शनिवार शाम को विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार मिले थे। इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी और स्वजन ने दोनों के साथ थाने के पास ही मारपीट की। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हाे गया। वीडियो में मारपीट के दौरान कुछ पुलिसकर्मी खड़े दिख रहे थे तो कुछ मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।

    वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठे। इंस्पेक्टर से मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी क्यों खड़े रहे? किसी ने बीच-बचाव तक नहीं किया।

    जांच के बाद किया निलंबित

    पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के निर्देश पर मामले में एसीपी सदर डा. सुकन्या शर्मा ने जांच की। एसीपी की रिपोर्ट के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने देर रात मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित कर दिया गया। दारोगा सुनील लांबा, दारोगा देवेंद्र, महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। घटना स्थल पर मौजूद होमगार्ड लक्ष्मीकांत के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

    संबंधित खबरः Agra News : सरकारी आवास में इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं थाना प्रभारी, पीटते-पीटते कमरे से बाहर खींच कर लाए लोग- देखें VIDEO

    एक दिन पहले भी हुआ था विवाद

    चर्चाएं हैं कि एक दिप पहले ही इंस्पेक्टर शैली राणा का रकाबगंज थाने में तैनात सिपाही से विवाद हुआ था। विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर शैली राणा ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को रिपोर्ट दे दी थी। सिपाही ने भी इंस्पेक्टर की शिकायत की थी। इसके बाद भी अधिकारियों ने किसी को थाने से नहीं हटाया।अपने थाने में तैनात इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका सामने आई। चर्चाएं हैं कि थाने के एक पुलिसकर्मी ने ही इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क कर उन्हें आगरा बुलाया था।

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: रिश्वत मांगने वाली सीओ डा. दीपशिखा का तबादला, गोंडा पीएसी में बनाई सहायक सेना नायक

    ये भी पढ़ेंः संडे की शाम आगरा का बनाया है प्लान तो देख लीजिए ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन; सिकंदरा हाईवे पर गाड़ियां बैन

    नोएडा में हुआ था संपर्क

    इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पूर्व में नोएडा में तैनाती थी। इंस्पेक्टर शैली राणा भी वहां तैनात थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उसके बाद जो हुआ वह बहुत लंबी कहानी है। वह समझ नहीं पा रही हैं कि उनके पति चाहते क्या हैं। झूठ क्यों बोलते हैं। पत्नी ने यह आरोप तक लगाए कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से मोटी रकम ले लेंगे।

    घटना के बाद इंस्पेक्टर की वीडियो प्रसारित

    आवास में हुई घटना के बाद इंस्पेक्टर शैली राणा द्वारा बनाई गईं वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गईं। ये वीडियो इंस्पेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थीं। इंस्पेक्टर ने ये वीडियो फिल्मी गानों पर बनाई हैं।