Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप खुद चोरी करते… मेरे घर से एक करोड़ ले गए, जेई ने कांग्रेस प्रत्याशी को कही ये बातें; गरमा गया मामला, और फिर!

    Updated: Wed, 22 May 2024 03:52 PM (IST)

    जेई ने कहा कि आप खुद मंदिर पर बिजली चोरी करते हो और चोरों की सिफारिश कर रहे हो। कांग्रेस प्रत्याशी ने जब बिना अनुमति के घर में घुसने की बात कही तो जेई ने उनसे इतना तक कह दिया कि आप चुनाव में आए थे तब मेरे घर से एक करोड़ रुपये चोरी कर ले गए। कांग्रेस प्रत्याशी ने मामले की शिकायत की है।

    Hero Image
    विद्युत विभाग के खिलाफ समर्थकों के साथ धरने पर बैठे लोकसभा फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार: जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। खेरागढ़ में मंगलवार रात छापे को लेकर बिजली विभाग के जेई और फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी के बीच तकरार हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी ने मौके से फोन लगाया तो जेई ने उन पर ही आरोप लगा दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेई ने कहा कि आप खुद मंदिर पर बिजली चोरी करते हो और चोरों की सिफारिश कर रहे हो। कांग्रेस प्रत्याशी ने जब बिना अनुमति के घर में घुसने की बात कही तो जेई ने उनसे इतना तक कह दिया कि आप चुनाव में आए थे तब मेरे घर से एक करोड़ रुपये चोरी कर ले गए। कांग्रेस प्रत्याशी ने मामले की शिकायत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से की है।

    यह है पूरा मामला

    मामला खेरागढ़ में नगला उदैया रोड पर स्थित शास्त्री जी की गली का है। यहां मंगलवार रात 10 बजे बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा था। लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को फोन करके जानकारी दी कि बिजली विभाग की टीम रात में उनके घरों में घुस गई, जबकि कोई बिजली चोरी नहीं हो रही थी। 

    रामनाथ सिकरवार ने मौके पर पहुंचकर जेई नितेश सिंह को फोन लगाया। उन्होंने कहा कि आप यहां रात में घरों में किसकी अनुमति से घुसे थे। क्या आपने पहले कोई नोटिस दिया था? 

    इतना सुनते ही जेई भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी से कहा कि आपसे किसने कहा? कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि लोग कह रहे हैं। इस पर जेई ने कहा कि मैं कह रहा हूं कि आप चुनाव में आए थे तो मेरे घर से एक करोड़ रुपये चोरी कर ले गए। आप खुद चोरी करते हो मंदिर पर। चोरों की सिफारिश कर रहे हो। मेरे पास कार्रवाई का वीडियो है। मुकदमा दर्ज करा रहा हूं। आपके खिलाफ भी कराऊंगा।

    धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी 

    कांग्रेस प्रत्याशी ने मामले की शिकायत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक और अधिशासी अभियंता से कर दी। इसके बाद मौके पर ही धरने पर बैठ गए। देर रात तक उनका धरना जारी था। अधीक्षण अभियंता राजकुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जेई की गलती पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: 12 साल बाद गिरफ्तार होगा छह माह की बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपित!, आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर टीम का गठन