Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल बाद गिरफ्तार होगा छह माह की बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपित!, आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर टीम का गठन

    Updated: Wed, 22 May 2024 03:00 PM (IST)

    Agra Crime News In Hindi इलाके को दहलाने वाली घटना को अंजाम देकर फरार ऑटो चालक फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर इनाम घोषित किया आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया। अबाेध बालिका के स्वजन मंगलवार को किसान नेता के साथ पुलिस आयुक्त से मिले। उन्होंने आरोपित को गिरफ्तार कर उसे सजा दिलाने की मांग की।पुलिस को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

    Hero Image
    Agra News: दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को अल्टीमेटम दिया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र में 12 वर्ष पहले 21 मई को छह महीने की अबोध से दुष्कर्म के बाद हत्या करके फरार आरोपित को पुलिस आज तक नहीं गिरफ्तार कर सकी।

    छह महीने की अबोध से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित को पुलिस 12 वर्ष बाद भी नहीं खोज सकी। अछनेरा के कुकथला इलाके में 21 मई 2012 को सैंया के रहने वाले युवक ने छह महीने की अबोध बालिका से दुष्कर्म किया था। स्वजन ने मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने आरोपित पर इनाम घोषित किया, आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया। मगर, वह आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी। मंगलवार को किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में बालिका के स्वजन ने पुलिस आयुक्त को आरोपित को तलाश कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए ज्ञापन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो चालक ने बनाया था मासमू को हवस का शिकार

    घटना 21 मई 2012 की है। अछनेरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मजदूर दंपती के यहां ऑटो चालक लौहरे का आना-जाना था। वह सैंया के गांव अएला का रहने वाला था। आराेपित लौहरे को 21 मई को दंपती के यहां आया। उनकी छह महीने की अबोध बेटी को खिलाने के बहाने गोद में लेकर गया था। गांव कठवारी के पास बगीचे में ले जाकर अबोध से दुष्कर्म किया।

    अबोध की मृत्यु होने पर शव को बाग में छोड़कर भाग गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अबोध से दुष्कर्म के दौरान उसकी चीख से गला रूंध जाने से मृत्यु होना आया था। पुलिस ने आटाे चालक लौहरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को छानबीन में पता चला कि लौहरे बिचपुरी के अमरपुरा में किराए पर रहता है। वहां दबिश पर नहीं मिला, आरोपित की मां मिली।

    ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में सनसनीखेज वारदात, दिनदहाड़े छात्रा की गर्दन काटकर हत्या, प्लॉट में मिली खून से लथपथ लाश

    पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी किया था घाेषित

    पुलिस ने आरोपित पर पहले पांच हजार और फिर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। अबोध के दुराचारी हत्यारे को गिरफ्तार करने में नाकाम पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया। न्यायालय द्वारा आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। मंगलवार को अबोध के स्वजन किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे थे।

    ये भी पढ़ेंः एक छोटी सी लव स्टोरी; इंस्टा पर इश्क-नाबालिग से निकाह की जिद पर अड़ी युवती, शामली में किशाेर के घर पहुंची और...

    पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश

    उन्होंने पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड को 12 वर्ष से वांछित अबोध के दुराचारी हत्यारे की गिरफ्तारी को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस आयुक्त ने एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही को आरोपित की गिरफ्तार के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए।

    किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने 15 दिन में आरोपित को गिरफ्तार के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। पीड़ित परिवार के साथ आने वालों में दाताराम लोधी, अर्जुन बघेल, राजकुमार चौधरी, भोला, राजीव, रामखिलाड़ी, बाबूलाल, गायत्री देवी आदि थे।