Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepak Chahar Wedding: क्रिकेटर दीपक चाहर की दुल्हनिया पहुंची आगरा, शाम को होगी मेहंदी व संगीत की रस्म, रॉयल लुक में दिखेंगे बराती

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 12:33 PM (IST)

    आगरा के सितारा होटल में शाम को होंगी शादी की रस्में। दोनों के परिवार पहुंचे होटल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजा गया है न्यौता हालांकि अभी उनके आने की पुष्टि नहीं हुई है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित होगा रिसेप्शन।

    Hero Image
    क्रिकेटर दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ।

    आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज की शादी की रस्में मंगलवार शाम से शुरू हो जाएंगी। दीपक की दुल्हन जया भारद्वाज सोमवार देर रात आगरा पहुंच गईं। दोनों के परिवार होटल में पहुंच गए हैं। यहां शाम को होने वाली मेहंदी और संगीत की रस्म में दोनों परिवारों ने खास तैयारी की है। शादी में दीपक रायल लुक में नजर आएंगे। उनके परिवार के 10 सदस्य दीपक से मैच करती ड्रेस विवाह समारोह में पहनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी में हाथरस की रबड़ी, मखाना कबाब और अखरोट कोफ्ता का जायका लेंगे मेहमान

    दीपक चाहर की शादी शहर के साथ ही देशभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। वायु विहार निवासी दीपक के परिवार ने आगरा में शादी के कार्यक्रम तय किए हैं। शादी की रस्मों की शुरुआत मंगलवार शाम को होगी। इसके लिए दीपक की मंगेतर जया भारद्वाज परिवार के साथ सोमवार देर रात आगरा पहुंच गईं। दीपक और जया का परिवार फतेहाबाद रोड स्थित सितारा होटल में पहुंच चुका है, यहां शाम को शादी की रस्में होंगी। संगीत की रस्म के लिए दोनों परिवारों ने खास तैयारी की है। खास गानों पर वह परफार्मेंस करेंगे। दीपक व जया भी इसमें शामिल होंगे।

    दीपक चाहर, बहन मालती चाहर और जया भारद्वाज। 

    रायल लुक में नजर आएंगे दीपक

    दीपक की शादी की थीम रायल ग्रैंड्योर रखी गई है। थीम के अनुरूप डेकोरेशन के लिए दिल्ली से फूल मंगाए जा रहे हैं। एक जून को सुबह हल्दी और शाम को होटल परिसर में बरात निकलेगी। शादी में दीपक रायल लुक में नजर आएंगे। उनकी ड्रेस तैयार हो चुकी है। हालांकि, इसे सीक्रेट रखा जा रहा है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दीपक के परिवार के 10 सदस्य शादी में दीपक की ड्रेस से मैच करती ड्रेस पहनेंगे। इनमें दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, दोनों चाचा, भाई और अन्य रिश्तेदार रहेंगे।

    मुख्यमंत्री को किया है आमंत्रित

    दीपक चाहर के पिता व कोच लोकेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि शादी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी और एडीजी ला एंड सिक्योरिटी, भारतीय क्रिकेट टीम व चेन्नई सुपरकिंग्स के 60 खिलाड़ियों और शहर के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। शादी की रस्मों में रिश्तेदार व खास मित्र शामिल होंगे। कुछ खिलाड़ी भी यहां आ सकते हैं।

    यह है शादी का कार्यक्रम

    मंगलवार

    शाम 6 बजे: मेहंदी

    रात 9 बजे: संगीत सेरेमनी

    बुधवार

    सुबह 10 बजे: हल्दी

    रात 9 बजे: बरात

    गुरुवार

    -दिल्ली स्थित होटल आइटीसी मौर्या के बैंक्वेट हाल कमल महल में रिसेप्शन