Tajmahal में लड्डू गोपाल को नहीं मिली एंट्री, हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी
Tajmahal में कई तरह के प्रतिबंध हैं। जयपुर के गौतम स्मारक देखने आए थे और अपने साथ लड्डू गोपाल लेकर आए थे। लेकिन नियमों के कारण उन्हें एंट्री नहीं मिली। इस मामले में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने कार्रवाई की मांग की है।

आगरा जागरण संवाददाता। सोमवार को लड्डू गोपाल को लेकर ताजमहल देखने पहुंचे जयपुर के पर्यटक को केंद्रीय आैद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने लौटा दिया। मायूस पर्यटक बाद में लड्डू गोपाल को बाहर किसी दुकान पर रखने के बाद ताजमहल देखने पहुंचा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ताजमहल में धार्मिक वस्तुएं अंदर नहीं ले जाई जा सकती हैं।
मथुरा-वृंदावन से लौटे थे गौतम
जयपुर निवासी गौतम सोमवार को ताजमहल देखने पहुंचे थे। वह मथुरा-वृंदावन होते हुए आए थे और उनके पास लड्डू गोपाल थे। जब वह सुरक्षा जांच के लिए पश्चिमी गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद सीआइएसएफ जवानों ने उन्हें लौटा दिया। उन्हें लड्डू गोपाल को बाहर रखकर आने को कहा गया। इसके बाद गौतम बाहर आए और लड्डू गोपाल को नजदीक स्थित दुकान में रखने के बाद स्मारक देखने गए। लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल नहीं देख पाने की वजह से वह मायूस नजर आए।
वेबसाइट पर ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तुओं की दी है जानकारी
एएसआइ के आगरा सर्किल की वेबसाइट पर ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची दी गई है। इनमें खिलौनों के साथ ही धार्मिक वस्तुएं भी शामिल हैं।
हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी
लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल में पर्यटक को प्रवेश नहीं मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि लड्डू गोपाल के साथ पर्यटक को प्रवेश से रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर संगठन द्वारा ताजमहल पर प्रदर्शन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।