Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: बुलियन कारोबारी का करोड़ों का टर्नओवर फिर भी कैश सेटआफ शून्य, जीएसटी टीम ने जमा कराए 50 लाख रुपये

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 08:01 AM (IST)

    Agra News In Hindi कारोबारी के चार प्रतिष्ठानों पर जांच 50 लाख कराए जमा। एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने एक साथ किनारी बाजार स्थित जूथाराम मार्केट के स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: बीपीएन ग्रुप के लाजपत कुंज स्थित आवास पर जांच करती राज्य कर विभाग की टीम।जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। बुलियन कारोबारी का करोड़ों का टर्नओवर होने के बाद भी बैंक चालान से टैक्स जमा न होने (कैश सेटआफ शून्य) पर शुक्रवार को राज्य कर विभाग (जीएसटी) की टीम ने जांच की। आगरा के साथ ही मथुरा और लखनऊ सहित चार स्थानों पर एक दर्जन अधिकारी रात तक जांच में जुटे रहे। 50 लाख रुपये जमा कराने के साथ ही सीज किए गए अभिलेखों एवं अन्य तथ्यों के आधार पर अग्रेतर जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने बताया कि विशेष अनुशंधान शाखा की जांच में सामने आया कि बीपीएन कमोडिटीज के संचालक प्रशांत अग्रवाल द्वारा बैंक चालान से टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा था। चांदी की ट्रेडिंग का काम है। 700 करोड़ रुपये का टर्नओवर है। क्रेडिट लेजर में आइटीसी भी अवशेष है। इसके साथ ही करापवंचन का स्थानीय इनपुट मिला था। 

    Read Also: Jayant Chaudhary: यूपी में बड़ा सियासी खेल, चुनावी पिच पर BJP का मास्टर स्ट्रोक; छोटे चौधरी के आने से बदलेगा पश्चिम का चुनाव समीकरण

    टीम को घोषित से कम स्टाक पाए जाने पर 27 लाख कर और अर्थदंड के साथ ही वैल्यू एडिशन के आधार पर करदेयता स्वीकार करवाते हुए 23 लाख रुपये जमा कराए गए। मौके से 50 लाख रुपये जमा हुए। प्रतिष्ठानों से सीज किए गए अभिलेखों और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर अग्रेतर जांच जारी है।

    Read Also: UP Weather News: 48 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, 40 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट, रात में बर्फीली हवाएं छुड़ा रहीं कंपकंपी

    टीम की कार्रवाई से मची खलबली सुबह राज्य कर विभाग की कार्रवाई से पुराने सर्राफा बाजार में खलबली मची रही। किनारी बाजार सहित अन्य बाजारों में दुकानें भी नहीं खुली। टीम ने किनारी बाजार में कुछ ही देर जांच की, इसके बाद घर पर टीम ने जांच की।

    राज्य कर विभाग की सामान्य प्रक्रिया थी, टीम का पूरा सहयोग किया गया। प्रशांत अग्रवाल, बीपीएन कमोडिटीज