Agra News: बुलियन कारोबारी का करोड़ों का टर्नओवर फिर भी कैश सेटआफ शून्य, जीएसटी टीम ने जमा कराए 50 लाख रुपये
Agra News In Hindi कारोबारी के चार प्रतिष्ठानों पर जांच 50 लाख कराए जमा। एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने एक साथ किनारी बाजार स्थित जूथाराम मार्केट के स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। बुलियन कारोबारी का करोड़ों का टर्नओवर होने के बाद भी बैंक चालान से टैक्स जमा न होने (कैश सेटआफ शून्य) पर शुक्रवार को राज्य कर विभाग (जीएसटी) की टीम ने जांच की। आगरा के साथ ही मथुरा और लखनऊ सहित चार स्थानों पर एक दर्जन अधिकारी रात तक जांच में जुटे रहे। 50 लाख रुपये जमा कराने के साथ ही सीज किए गए अभिलेखों एवं अन्य तथ्यों के आधार पर अग्रेतर जांच जारी है।
अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने बताया कि विशेष अनुशंधान शाखा की जांच में सामने आया कि बीपीएन कमोडिटीज के संचालक प्रशांत अग्रवाल द्वारा बैंक चालान से टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा था। चांदी की ट्रेडिंग का काम है। 700 करोड़ रुपये का टर्नओवर है। क्रेडिट लेजर में आइटीसी भी अवशेष है। इसके साथ ही करापवंचन का स्थानीय इनपुट मिला था।
टीम को घोषित से कम स्टाक पाए जाने पर 27 लाख कर और अर्थदंड के साथ ही वैल्यू एडिशन के आधार पर करदेयता स्वीकार करवाते हुए 23 लाख रुपये जमा कराए गए। मौके से 50 लाख रुपये जमा हुए। प्रतिष्ठानों से सीज किए गए अभिलेखों और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर अग्रेतर जांच जारी है।
टीम की कार्रवाई से मची खलबली सुबह राज्य कर विभाग की कार्रवाई से पुराने सर्राफा बाजार में खलबली मची रही। किनारी बाजार सहित अन्य बाजारों में दुकानें भी नहीं खुली। टीम ने किनारी बाजार में कुछ ही देर जांच की, इसके बाद घर पर टीम ने जांच की।
राज्य कर विभाग की सामान्य प्रक्रिया थी, टीम का पूरा सहयोग किया गया। प्रशांत अग्रवाल, बीपीएन कमोडिटीज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।