Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, आगरा कैंट से जाने वाली ये 10 ट्रेनें मार्च तक चलेंगी

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2021 03:37 PM (IST)

    Indian Railway अजमेर सियालदाह बीकानेर- कोलकाता स्पेशल व जोधपुर- वाराणसी सहित 10 स्पेशल ट्रेनों को मार्च तक बढ़ा दिया गया है। सभी ट्रेनों का ठहराव आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर होगा। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया।

    Hero Image
    होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे लगातार यात्री स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया है। अजमेर सियालदाह, बीकानेर-कोलकाता स्पेशल व जोधपुर-वाराणसी सहित 10 स्पेशल ट्रेनों को मार्च तक बढ़ा दिया गया है। सभी ट्रेनों का ठहराव आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 02495-02496 बीकानेर- काेलकाता- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी। ये ट्रेन चार, 11, 18, 25 फरवरी और चार, 11, 18 व 25 मार्च को संचालित होगी। इसी तरह कोलकाता से ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन पांच, 12, 19, 26 फरवरी और, पांच, 12, 19 व 26 मार्च को संचालित होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 02988- 02987 अजमेर- सियालदाह- अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन एक फरवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन संचालित हाेगी। सियालदाह से यह ट्रेन दो फरवरी से एक अप्रेल तक चलेगी। ट्रेन संख्या जोधपुर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन भी एक फरवरी से 31 मार्च तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04864- 04863 जोधपुर- वाराणसी 30 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को संचालित होगी। इसके साथ साप्ताहिक ट्रेन 04866- 04865 भी जोधपुर- वाराणसी के बीच चलेगी। यह ट्रेन जोधपुर से हर बुधवार व वाराणसी से हर गुरुवार काे चलेगी। इस ट्रेन का संचालन एक अप्रेल तक हाेगा। इन ट्रेनों के संचालन से हाेली पर यात्रियों को सुविधा होगी। सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा की जा सकेगी।