Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: ट्रेन अगर छूट जाए तो जानिए TTE कब तक करेगा आपके आने का इंतजार, सीट हो जाएगी फिर दूसरे की

    By amit dixitEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 01:51 PM (IST)

    Indian Railway News ट्रेन छूट जाने पर दो स्टेशनों तक आपके नाम ही रहेगी सीट। तीसरा स्टेशन आने से पहले ट्रेन को पकड़ना है जरूरी। ट्रेन न पकड़ने पर टीटीई सीट अन्य किसी को कर देगा आवंटित। यदि दो स्टेशनाें तक नहीं पहुंच सकते तो सीट करा दें रद।

    Hero Image
    Indian Railway News: स्टेशन से यदि ट्रेन छूट जाती है तो आगामी दो स्टेशन तक सीट सुरक्षित रहेगी।

    आगरा, अमित दीक्षित। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह बात जानना जरूरी है। कई बार घर से निकलने में देरी हो जाती है या फिर रास्ते में जाम में फंस जाते हैं। इससे स्टेशन देरी से पहुंचते हैं और आपके सामने ही ट्रेन निकल जाती है। अगर आपके साथ ऐसा कभी होता है तो रेलवे का नियम आपको जानने की जरूरत है। ट्रेन छूटने पर अगर आप दो स्टेशनों तक पहुंच जाते हैं तो आपकी सीट तुरंत आपको मिल जाएगी। तीसरा स्टेशन गुजरते ही टीटीई आपकी सीट को किसी अन्य यात्री के नाम आवंटित कर देगा। रेलवे अलग से कोई लाभ नहीं देगा। हां, आप सीट को रद करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः आगरा में चला अभियान, चार प्रतिष्ठानों में हो रहा था बाल श्रम, बच्चे कराए गए मुक्त

    यह है नियम

    रेलवे ने किसी भी यात्री को दो स्टेशनों तक ट्रेन पकड़ने की छूट दी है। इस अवधि में सीट किसी अन्य यात्री को आवंटित नहीं की जाएगी।

    अन्य यात्री को होगी आवंटित

    अगर तीसरे स्टेशन से पूर्व अगर यात्री अपनी सीट तक पहुंच जाता है तो ऐसे में टीटीई द्वारा अन्य किसी यात्री को सीट नहीं दी जाएगी लेकिन यात्री के न पहुंचने पर टीटीई द्वारा सीट अन्य किसी यात्री को आवंटित की जा सकती है।

    यह हैं प्रमुख स्टेशन

    आगरा शहर में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, राजा की मंडी, ईदगाह और सिटी स्टेशन है। इन स्टेशनों से हर दिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं।