Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सच में कारीगरों के हाथ कटवाए गए थे? शिखर धवन का सवाल सुनकर दंग रह गया गाइड; दिया ये जवाब

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मंगलवार को आगरा के ताजमहल (Agra Tajmahal) का दौरा किया। उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती को देखकर कहा कि यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है और इसकी देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जा रही है। शिखर धवन ने ताजमहल की विजिटर बुक में भी अपने विचार लिखे।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिकेटर शिखर धवन ने ताजमहल का किया दीदार। (तस्वीर- सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, आगरा। Tajmahal | भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मंगलवार को ताजमहल देखने पहुंचे। उन्होंने ताजमहल को खूब निहारा और कारीगरी की सराहना की। शिखर धवन ताजमहल की खूबसूरती देख अभिभूत हो गए।

    शिखर धवन को देख वहां पर्यटक भी उत्साहित हो उठे और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इतना ही नहीं, फैंस ने गब्बर कहकर उनका स्वागत भी किया।

    ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करने के बाद शिखर धवन ने विजिटर बुक में कमेंट भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'यात्रा बहुत बढ़िया रही। दुनिया के सात आश्चर्यों में शामिल ताजमहल बहुत पसंद आया। इसकी देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जा रही है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस बोले- गब्बर-गब्बर आया

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ताजमहल की सुंदरता देख क्लीन बोल्ड हो गए। करीब 50 मिनट तक ताजमहल में रुके धवन स्मारक की सुंदरता पर मुग्ध नजर आए। फैंस गब्बर-गब्बर चिल्लाने लगे तो हाथ हिलाकर शिखर धवन ने अभिवादन किया।

    शिखर धवन ने डायना बेंच पर फोटो भी खिंचवाई। (तस्वीर- सोशल मीडिया)

    प्रशंसकों ने शिखर धवन को पहचान लिया

    शिखर धवन मंगलवार सुबह 10:40 बजे पूर्वी गेट से ताजमहल पहुंचे। कैप, प्रिंटेड जैकेट, ब्लैक बरमूडा पहने शिखर धवन को प्रशंसकों ने पहचान लिया और गब्बर-गब्बर कहते हुए उनके पीछे लग गए। सीआइएसएफ के जवानों और एएसआइ के कर्मचारियों ने सुरक्षा घेरे में लेकर स्मारक का भ्रमण कराया।

    शिखर धवन ने गाइड से ताजमहल के बारे में पूरी जानकारी ली

    ताजमहल भ्रमण के समय शिखर धवन ने ताजमहल के इतिहास व किंवदंतियों की जानकारी गाइड से पूछी। उन्होंने ताजमहल बनने में लगने वाले समय, लागत, शाहजहां द्वारा मजदूरों के हाथ कटवाने की सच्चाई, असली व नकली कब्र और डायना बेंच के नामकरण के बारे में सवाल किए।

    शिखर धवन ने ताजमहल का दीदार किया। (तस्वीर जागरण)

    गाइड ने धवन के सवालों के दिए जवाब

    गाइड विकास यादव ने धवन के सारे सवालों के जवाब दिए। उसने धवन को बताया कि शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण करने वाले मजदूरों के हाथ नहीं कटवाए थे। उन्हें इतना मेहनताना मिला था कि फिर उन्हें काम करने की आवश्यकता नहीं रही थी। डायना बेंच का नामकरण वर्ष 1992 में प्रिंसेस डायना के बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाने के बाद हुआ था। ताजमहल के निर्माण में 20 वर्ष का समय लगा था।

    इसे भी पढ़ें- Agra: परिवार संग ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे ऋषि सुनक, बोले- यह बहुत खूबसूरत

    ऋषि सुनक ने भी ताज का किया था दीदार

    बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक भी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे।तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सूर्योदय के समय ताजमहल देखने जाना था, मगर बेटियों की मनुहार पर वह क्रम तोड़ शनिवार शाम को सूर्यास्त के समय परिवार सहित ताज निहारने पहुंच गए। 

    विजिटर बुक में लिखा- यह बहुत खूबसूरत

    ताज देखने के बाद एएसआइ की विजिटर बुक में लिखा- यह बहुत खूबसूरत है। दुनिया में कुछ जगह ही ऐसी हैं, जो इतनी खूबसूरत हैं कि बच्चों को पहली ही बार में जाने के लिए तैयार किया जा सकता है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह अनूठी यादगार जगह है।