Agra: परिवार संग ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे ऋषि सुनक, बोले- यह बहुत खूबसूरत
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ ताज महल का दीदार किया। कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रिटेन के पूर्व पीएम सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सास सुधा मूर्ति और उनकी बेटियां कृष्णा और अनुष्का भी थीं। ताज देखने के बाद एएसआइ की विजिटर बुक में लिखा- यह बहुत खूबसूरत है।
जागरण संवाददाता, आगरा। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सूर्योदय के समय ताजमहल देखने जाना था। मगर, बेटियों की मनुहार पर वह क्रम तोड़ शनिवार शाम को सूर्यास्त के समय परिवार सहित ताज निहारने पहुंच गए।
विजिटर बुक में लिखा- यह बहुत खूबसूरत
ताज देखने के बाद एएसआइ की विजिटर बुक में लिखा- यह बहुत खूबसूरत है। दुनिया में कुछ जगह ही ऐसी हैं, जो इतनी खूबसूरत हैं कि बच्चों को पहली ही बार में जाने के लिए तैयार किया जा सकता है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह अनूठी यादगार जगह है।
वहीं, अक्षता मूर्ति ने लिखा युगों-युगों के लिए यादगार। ऋषि सुनक का रविवार सुबह सूर्योदय के समय ताजमहल देखने का कार्यक्रम निर्धारित था। मगर, उनकी बेटी कृष्णा और अनुष्का को ताजमहल देखने की उत्सुकता थी। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और सास पद्मभूषण राज्यसभा सदस्य सुधा नारायण मूर्ति भी थीं।
बेटियों की उत्सुकता को देख परिवार सूर्यास्त के समय ताज को देखने पहुंच गया। सफेद शर्ट और काली पैंट पहने ऋषि सुनक अपनी दोनों बेटियों को ताज के बारे में बताते रहे। पत्नी अक्षता के हाथों में हाथ डालकर सेंट्रल टैंक पर डायना सीट पर फोटो खिंचवाए।
पर्यटकों ने ऋषि सुनक को देखकर खुशी जताई
पर्यटकों ने ऋषि सुनक को देखकर खुशी जताई और नारेबाजी की तो उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। जय कर्नाटक के नारे सुनकर सुधा मूर्ति ने पर्यटकों का अभिवादन किया। वह एक घंटे तक ताज में रहे। वह रविवार को फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक देखने जाएंगे। सोमवार की सुबह नौ बजे वह विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे।
सादगी ने किया मुरीद
ऋषि सुनक की सुरक्षा के चलते पर्यटकों को रोक दिया गया। इस पर उन्होंने अपनी बेटियों से कहा कि ज्यादा समय न लगाएं, हमारे कारण पर्यटकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।