एक साहस, एक ट्वीट और बाड़े में चलता मिला ये अवैध धंधा
मंटोला की घटना, युवती ने साहस दिखाते हुए मोबाइल से खींचे फोटो। आगरा पुलिस के ट़्विटर एकाउंट पर किए पोस्ट, सात लोग गिरफ्तार।
आगरा, जागरण संवाददाता। मंटोला क्षेत्र में एक बाड़े में चल रहा अवैध स्लॉटर हाउस युवती के साहस के चलते पुलिस ने पकड़ लिया। युवती ने बाड़े में कट रहे पशुओं के फोटो मोबाइल से खींचने के बाद उसे यूपी पुलिस के ट्विटर एकांउट पर पोस्ट कर दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला मंटोला के टीला नंदराम क्षेत्र का है। बस्ती के काजीपाड़ा मार्ग स्थित एक बाड़े में बकरों को काटा जा रहा था। आबादी के बीच चल रहे इस स्लॉटर हाउस का पर्दाफाश करने के लिए एक युवती ने अपने मोबाइल से उसके फोटो खींच लिए। युवती को कुछ लोगों ने धमकी भी दी, अनहोनी की आशंका पर वहां से निकल आई। स्थान की जानकारी के साथ उसने उक्त फोटो यूपी पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट कर दिए। ट्वीट में बताए गए स्थान पर पुलिस ने मंगलवार शाम छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के नाम सगीर उर्फ पप्पू निवासी नमक की मंडी शाहगंज, मोहम्मद सद्दीक निवासी नाई की मंडी, मोहम्मद चांद कुरैशी, राजा और इमरान निवासी ढोलीखार, बाबू निवासी नाला महावीर मंटोला और बंटू निवासी कबीर कुंज रोडवेज कॉलोनी जगदीशपुरा हैं।
इंस्पेक्टर मंटोला ज्ञानेंद्र कुमार के अनुसार मौके से 32 जिंदा बकरे, तीन जिंदा भेड़ के अलावा कटे हुए बकरे और भेड़ बरामद किए हैं। आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, आम्र्स एक्ट और 63 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
शहर में चल रहे दर्जनों अवैध स्लॉटर हाउस
शहर में दर्जनों स्लॉटर हाउस हैं। यह स्लॉटर हाउस लोहामंडी, मंटोला, शाहगंज और ताजगंज के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में चल रहे हैं। लोगों ने कई बार इनकी शिकायत नगर निगम में की। एक साल पहले पुलिस और नगर निगम ने इन पर शिकंजा कसा। उन्हें बंद करा दिया गया मगर कुछ माह बाद नई जगहों पर फिर शुरू हो गए।
समाज में पुलिस कार्रवाइ से आक्रोश
पुलिस द्वारा छापा मारकर सात लोगों को हिरासत में करने का ऑल इंडिया जमैतुल कुरैश ने विरोध किया है। संगठन का कहना है कि बकरे शादी की दावत के लिए काटे जा रहे थे। संगठन अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ काले ने कहा कि नगर निगम की ओर से मंटोला में बकरे काटने का स्लॉटर हाउस नहीं बनवाया गया है। जबकि शहर में छह स्लॉटर हाउस हैं जो बंद पड़े हैं और जर्जर स्थिति में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।